- Home
- National News
- बालासाहेब की पुण्यतिथि पर उद्धव ने पत्नी संग दी श्रद्धांजलि; राउत बोले, उनको दिया वचन पूरा करेंगे
बालासाहेब की पुण्यतिथि पर उद्धव ने पत्नी संग दी श्रद्धांजलि; राउत बोले, उनको दिया वचन पूरा करेंगे
मुंबई. बालासाहेब ठाकरे की आज पुण्यतिथि है। 2012 में आज ही के दिन उनका निधन हो गया था। महाराष्ट्र में जारी खींचतान के बीच शिवसेना ने मुंबई के शिवाजी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
| Published : Nov 17 2019, 12:52 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी। आदित्य ठाकरे भी बालासाहेब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
24
उधर, शिवसेना नेता संजय राउत ने भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे बालासाहेब को दिया वचन पूरा करेंगे। राज्य का मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके अरविंद सावंत ने भी शिवाजी पार्क पहुंचकर बालासाहेब को श्रद्धांजलि दी।
34
इससे पहले एनसीपी नेता छगन भुजबल और जयंत पाटिल ने बालासाहेब को श्रद्धांजलि दी।
44
इससे पहले देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर बालासाहेब को श्रद्धांजलि दी। फडणवीस ने लिखा, उन्हें स्वाभिमान की सीख बालासाहेब से ही मिली। बालासाहेब का जन्म 1926 में पुणे में हुआ था। उन्होंने 1966 में शिवसेना की नींव रखी। उनका निधन 2012 में हुआ था।