- Home
- National News
- अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी, करीब 2.25 बजे पहुंचेंगे लखनऊ
अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी, करीब 2.25 बजे पहुंचेंगे लखनऊ
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी लखनऊ जाएंगे। वहां वाजपेयी की 25 फीट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम दोपहर 2:25 बजे लखनऊ पहुंचेंगे और करीब दो घंटे दस मिनट तक रहेंगे। प्रतिमा के अनावरण के बाद सीजी सिटी में बनने वाली अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास भी करेंगे। समारोह में 18 एसपी और 19 एएसपी तैनात हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक शहर में पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 18 एसपी, 19एएसपी, 32 सीओ, 42 इंस्पेक्टर, 300 दरोगा, 6 महिला दरोगा, 270 हेड कॉन्स्टेबल, 1450 सिपाही, 10 कंपनी पीएसी, 4 कंपनियां अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगाई गई है।
| Updated : Dec 25 2019, 12:34 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
पीएम दोपहर 2:25 बजे लखनऊ पहुंचेंगे और करीब दो घंटे दस मिनट तक रहेंगे। प्रतिमा के अनावरण के बाद सीजी सिटी में बनने वाली अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास भी करेंगे।
25
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी लखनऊ जाएंगे। वहां वाजपेयी की 25 फीट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
35
मोदी 25 मिनट का भाषण भी देंगे : वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी 25 मिनट का भाषण भी देंगे। इसके बाद शाम लगभग चार बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
45
प्रतिमा अनावरण के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
55
पूर्व पीएम की जयंती को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी में तीन दिनों का समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह के अंतिम दिन पीएम मोदी लखनऊ आएंगे। वाजपेयी लखनऊ लोकसभा सीट से पांच बार 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में सांसद रहे थे।