MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • National News
  • ऑड-ईवन के आधार पर बच्चे जाएंगे स्कूल, खुले में होगी पढ़ाई ... स्कूल खुले तो ये होंगे बदलाव

ऑड-ईवन के आधार पर बच्चे जाएंगे स्कूल, खुले में होगी पढ़ाई ... स्कूल खुले तो ये होंगे बदलाव

नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। उद्योग, शॉपिंग मॉल्स, धार्मिक स्थल को खोले जाने के बाद अब स्कूल-कॉलेज खोले जाने की तैयारी है। जिसको लेकर कवायदें की जा रही हैं। इन सब के बीच खबर सामने आई है कि एनसीईआरटी ने स्कूल खोलने की तैयारियों को लेकर सरकार को गाइडलाइन का ड्राफ्ट सौंप दिया है। ड्राफ्ट के अनुसार, स्कूल खुलने के बाद एक कक्षा के बच्चों को एक साथ स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। इसके लिए रोलनंबर के आधार पर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा या फिर दो शिफ्टों में कक्षाएं लगेंगी। बच्चों के स्कूल पहुंचने के समय में भी कक्षाओं के हिसाब से 10-10 मिनट का अंतराल होगा। ड्राफ्ट में यह भी कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कक्षाएं खुले मैदान में लगाई जाएं तो बेहतर होगा। इसके साथ ही मॉर्निंग असेंबली भी न लगाए जाने की बात कही जा रही है। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 11 2020, 08:57 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

6 चरणों में खुलेंगे स्कूल 
पहला चरण- 11 वीं-12 वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। 
दूसरा चरण (1 सप्ताह बाद)- 9 वीं-10 वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। 
तीसरा चरण (2 हफ्ते बाद)- 6 वीं से 8 वीं तक कक्षाएं शुरू होंगी। 
चौथा चरण (3 हफ्ते बाद)- तीसरी से 5 वीं तक शुरू होंगी। 
पांचवा चरण (4 हफ्ते बाद)- पहली-दूसरी की कक्षाएं शुरू होंगी। 
छठवां चरण (5 हफ्ते बाद)- अभिभावकों की सहमति से ही नर्सरी-केजी की कक्षाएं शुरू की जा सकेंगी।

29
Asianet Image

कंटेनमेंट जोन के स्कूल तब तक बंद ही रहेंगे, जब तक इलाका ग्रीन जोन नहीं बन जाता।

39
Asianet Image

मॉर्निंग असेंबली और वार्षिकोत्सव नहीं होंगे आयोजित 
डेस्क पर नाम लिखा होगा, ताकि बच्चे रोज एक ही जगह बैठ सके। हर 15 दिन में बच्चे की प्रोग्रेस पर अभिभावकों से बात करनी होगी। प्रबंधन सुनिश्चित करेगा कि कमरे रोज सैनिटाइज हो रहे हैं। इसके साथ ही कोई आयोजन नहीं होंगे। जैसे मॉर्निंग एसेंबली और वार्षिकोत्सव आदि।

49
Asianet Image

बच्चों के बीच 6 फीट की दूरी जरूरी
क्लास रूम में 30 या 35 बच्चे ही बिठाए जा सकेंगे। छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी जरूरी होगी। सरकार को सौंपे गए ड्राफ्ट में कहा गया है कि क्लासरूम में एसी नहीं चलेंगे। दरवाजे-खिड़कियां खुली रहेंगी।
छात्रों को ऑड-ईवन के आधार पर बुलाना होगा। लेकिन, होम असाइनमेंट रोज देना होगा।

59
Asianet Image

स्कूल के बाहर किसी भी तरह के खाने-पीने के स्टाल नहीं लगेंगे। स्टाफ और छात्रों के प्रवेश करने से पहले स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी।

69
Asianet Image

बच्चों के लिए होंगे यह नियम 
बच्चे स्कूल में कॉपी, पेन, पेंसिल, खाना शेयर नहीं कर सकेंगे। हर बच्चों के लिए मास्क जरूरी होगा। इसके साथ ही कॉपी, पेन, पेंसिल, इरेजर आदि शेयर नहीं कर सकेंगे। छात्रों को पानी साथ लाना होगा। लंच के दौरान बच्चे अपना खाना किसी से शेयर नहीं कर सकेंगे। जो छात्र स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखेंगे, उनके अभिभावकों को सूचित किया जाएगा।
 

79
Asianet Image

अभिभावक फ्रंटलाइन वॉरियर हैं तो बताना होगा
जो अभिभावक चिकित्सा, सुरक्षा या सफाई के कामों से जुड़े हैं, उन्हें इसके बारे में स्कूल को पहले ही सूचित करना होगा। शिक्षकों से वही मिल सकेंगे, जो फोन पर संपर्क नहीं कर सकते। पीटीएम नहीं होगी, हर 15 दिन में स्कूल से बच्चे की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर बात कर सकते हैं।

89
Asianet Image

बस में एक सीट पर एक ही छात्र 
एक सीट पर एक ही बच्चा बिठाना होगा। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट को लेकर जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी होगी। एक सीट पर एक ही बच्चा बैठेगा।  

99
Asianet Image

हॉस्टल में भी सोशल डिस्टेंसिंग 
स्कूल खोलने के बाद कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं। इसके लिए हॉस्टल को लेकर भी मानक तय किए गए हैं। क्षमता के 33% छात्र हॉस्टल में रहेंगे। बेड 6-6 फीट की दूरी पर लगेंगे। इसके साथ ही हॉस्टल में रहने वाले छात्र बाजार नहीं जा सकेंगे।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories