निर्भया की मां आशा देवी की 10 तस्वीरें, जब वह बेटी को याद कर रोने लगीं
नई दिल्ली. दिल्ली गैंगरेप के दोषियों की मौत की तारीख हर बार टल जाती है। नई तारीख 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे तय की गई है। लेकिन इसमें भी पेंच फंसाने के लिए दोषियों ने तैयारी कर ली है। दोषी मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में अपने पूर्व वकील वृंदा ग्रोवर के खिलाफ याचिका लगाई है। आरोप है कि वृंदा ग्रोवर ने दबाव डालकर मुकेश से क्यूरेटिव और मर्सी पिटीशन पर साइन कराया। जबकि इन दोनों पिटीशन के लिए उसके पास वक्त था। मुकेश ने मांग की है कि वकील वृंदा ग्रोवर पर केस चले। इसके अलावा मुकेश को क्यूरेटिव और मर्सी पिटीशन के लिए जुलाई 2021 तक का वक्त दिया जाए। ऐसे में सस्पेंस बना है कि 20 मार्च को फांसी होगी या नहीं? ऐसे में निर्भया की मां आशा देवी की उम्मीद एक बार फिर टूटती दिख रही है। निर्भया की मां की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं, जिसमें पता चलता है कि 7 साल तक उन्होंने बेटी को न्याय दिलाने के लिए कैसे संघर्ष किया?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)