- Home
- National News
- शरद पवार की बेटी की ऐसी ही 10 तस्वीरें बताती हैं, अब नई भूमिका में आ सकती हैं सुप्रिया सुले
शरद पवार की बेटी की ऐसी ही 10 तस्वीरें बताती हैं, अब नई भूमिका में आ सकती हैं सुप्रिया सुले
मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा का विशेष सत्र में एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का अलग अंदाज दिखाई दिया। उन्होंने गेट पर खड़े होकर सभी विधायकों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाई अजित पवार को गले लगा कर फोटो खिंचवाई और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने अजित पवार से कहा दादा बधाई। बुलाया गया। कुछ देर बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी आए। सुप्रिया सुले ने आदित्य ठाकरे को गले लगाकर बधाई दी। सुप्रिया सुले की इन 10 तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पार्टी में नई भूमिका में आ सकती है।
| Updated : Nov 27 2019, 01:26 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
1- चिपलून विधानसभा क्षेत्र के विधायक शेखर निकम
210
2- सुप्रिया सुले ने विधायक नाना पटोले का स्वागत किया
310
3- हडपसर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक चेतन तुपे का स्वागत
410
4- कर्जत-जामाखेड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रोहित राजेंद्र पवार का स्वागत
510
5-देवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरोज अहिरे
610
6-बीड विधानसभा से विधायक संदीप क्षीरसागर का स्वागत
710
7- जुन्नार विधानसभा से विधायक अतुल वल्लभ शेठ बेंके का स्वागत
810
8- अचलपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बच्चू कडू का स्वागत
910
9- विधायक यशवती ठाकुर का स्वागत
1010
10- येवला विधानसभा क्षेत्र से विधायक छगन भुजबल का स्वागत