MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • States
  • Maharastra
  • इस किसान से मिलिए जो दूध बेचकर बना अरबपति, रईसी ऐसी की दूध बेचने के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर

इस किसान से मिलिए जो दूध बेचकर बना अरबपति, रईसी ऐसी की दूध बेचने के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर


नागपुर (महाराष्ट्र). 1 जून यानि वर्ल्ड मिल्क डे ( World Milk Day 2022) विश्व दुग्ध दिवस हर साल इसी तारीख को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। मिल्क डे का मकसद होता है कि लोगों तक दूध की उपयोगिता और इसके बारे में सही जानकारी देना। क्योंकि दूध एक ऐसी चीज है जो हर घर में आता है, चाहे वह अमीर हो या गरीब, दिन की शुरूआती उसकी दूध से ही होती है। आज दूध से बने प्रोडक्ट और डेयरी का बिजनेस  तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस बन गया है। एक मात्र यह एक ऐसा बिजनेस है जो पहले ही दिन से आपको मुनाफा देने लगता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जो इसका कारोबार कर अरबपति बन गया। इतना ही नहीं उसने दूध को बेचने के लिए 30 करोड़ का हेलिकॉप्टर तक खरीद लिया। तो आइए जाते हैं इस करोड़पति दूध बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 01 2022, 12:33 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
15
Asianet Image

दरअसल, दूध बेचकर करोड़पति बनने वाले यह किसान जनार्दन भोईर हैं। जो कि मुंबई के पास भिवंडी में रहते हैं। जनार्दन पेशे से एक किसान है और उन्होंने कुछ सालों पहले ही डेयरी का काम शुरू किया है। दूध के इस कारोबार को और बढ़ाने के लिए किसान ने पिछले साल हेलिकॉप्टर खरीदा है। जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

25
Asianet Image

 किसान जनार्दन भोईर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अपने दूध के कारोबार को पूरे देश में फैलाना चाहते हैं। देश के हर राज्य में हमारी डेयरी का मिल्क पहुंचे इसलिए यह हेलिकॉप्टर खरीदा है। ताकि सहूलियत हो सके।
 

35
Asianet Image

जनार्दन भोईर का कहना है कि उनको बिजनेस के सिलसिले में देश के कई राज्यों और विदेश भी जाना पड़ता है। जिसमें उनका बहुत समय बर्बाद होता है, टाइम बचाने के लिए यह हेलीकॉप्टर खरीदा गया है। उनका कहना ह कि कहना है कि महीने में 15 दिन वह डेयरी के कारोबार के लिए पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में जाना पड़ता है।

45
Asianet Image

बता दें कि मीडिया के हवाले से जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुतबिक, भोईर पास करीब 100 करोड़  से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। उन्होंने यह संपत्ति खेती और दूध के कारोबार से बनाई है। खेती और दूध के अलावा उनका रियल स्टेट का भी कारोबार है। जिसके चलते वह अक्सर टूर पर रहते हैं।  
 

55
Asianet Image

दूध कारोबारी जनार्दन ने अपने घर के पास 2.5 एकड़ जमीन पर हेलीपैड का निर्माण भी करवाया है। इस जगह पर उन्होंने पायलट का रूम और टेक्नीशियन रूम बनवाए हैं। भिंवडी इलाके में जनार्दन भोईर रहते हैं वहां पर की बड़ी कंपनियों की गोदाम हैं। जहां किसानों को ऊंची कीमत में किराया मिलता है। इस इलाके के लोगों के पास लग्जरी कारें और बड़े-बड़े महल जैसे मकान बने हुए हैं। 


 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories