- Home
- States
- Maharastra
- रोंगटे खड़े कर देगा इस परिवार का दर्द, 1500 KM दूर से ऑटो चलाकर पत्नी बेटी की लाश लेकर घर आ रहा युवक
रोंगटे खड़े कर देगा इस परिवार का दर्द, 1500 KM दूर से ऑटो चलाकर पत्नी बेटी की लाश लेकर घर आ रहा युवक
मुंबई, कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू हुए लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन की कई बेहद दिल दहलाने वाली और मार्मिक तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां प्रवासी श्रमिक अपनी जिंदगी खतरे में डालकर घर लौट रहे हैं। ऐसे हालतों में कोई पैदल तो कोई साइकिल से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर रह हैं। ऐसी एक झकझोर कर देने वाला मामला महाराष्ट्र से सामने आया है। जहां एक युवक अपनी पत्नी-बेटी और बेटे को लेकर अपने ऑटो में सवार होकर मुंबई से जौनपुर (यूपी) के लिए निकला था। लेकिन , उसे नहीं पता था कि रास्ते में कुछ ऐसा हो जाएगा कि उसका पूरा परिवार बिखर जाएगा। मंगलवार सुबह दिल्ली-कोलकाता नैशनल हाइवे फतेहपुर के पास पहुंचा तो एक ट्राल ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें पत्नी पत्नी संजू और 6 साल की बेटी नंदिनी की मौत हो गई। जबकि युवक राजन और उसका बेटा नितिन को मामूली चोटें आई हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
हादसे के बाद पति का रो-रोकर बुरा हाल है, वह बार-बार यही कहता रहा, कि मुंबई से तीन दिन में 1500 किलोमीटर की दूरी तय करके आया था, महज 200 किलोमीटर दूर उसका घर बचा था जो 5 से 7 घंटे में आ जाता। लेकिन उससे पहले मेरा परिवार बिखर गया। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे इस तरह से अपने ही ऑटो में पत्नी और बेटी की लाश लेकर घर जाना पड़ेगा।
पीड़ित युवक मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए बोला- उसने बहुत बडे-बडे सपने देखे थे, एक ऑटो से मेहनत करके और भी कई ऑटो खरीद लूंगा, जिनको किराए पर चलाऊंगा। मैंने करीब 14 इस माया नगरी मुंबई में बिताए हैं, लेकिन, लॉकडाउन की वजह से हुए इस हादसे ने सारे सपने तोड़ दिए। अब मैं कभी मुंबई लौटकर नहीं जाऊंगा।
मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह बताया कि जब ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी उस दौरान युवक की पत्नी संजू और बेटी नंदिनी उसी तरफ बैठे थे। टक्कर लगने के बाद दोनों झटके से नीचे गिरे और ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी लताश शुरू कर दी है।
पति रोते हुए बोला-पत्नी की जिद पर ही मैं परिवार को लेकर शनिवार को मुंबई से ऑटो लेकर जौनपुर के लिए निकला था। परिवार बहुत खुश था, क्योंकि अब उसका काम अच्छा चल रहा था और बचत भी होने लगी थी।
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह युवक अपने ही खून से सने ऑटो में पत्नी और बेटी के शव लेकर घर पहुंचा।