- Home
- States
- Maharastra
- ये लेडी है बाहुबली! दातों से उठा लेती है सिलेंडर, बाइक को उठाकर करती है एक्सरसाइज..देखिए तस्वीरें
ये लेडी है बाहुबली! दातों से उठा लेती है सिलेंडर, बाइक को उठाकर करती है एक्सरसाइज..देखिए तस्वीरें
मुंबई/जयपुर. कोरोना महामारी के इस दौर में पता चल गया है कि आपकी फिजिकल फिटनेस कितनी जरूरी है। क्योंकि फिटनेस शरीर को तो फिट रहती ही है साथ ही आपको सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। लेकिन लॉकडाउन की वजह सारे जिम बंद हैं, जिसकी वजह से लोग पसीना नहीं बहा पा रहे है। इस वक्त लोग ज्यादातर समय घरों में ही रहे। जिसके कारण उनकी दिनचर्या में शारीरिक गतिविधियां भी सीमित रहीं। हालांकि बहुत से ऐसे भी फिटनेस प्रेमी हैं जिन्होंने घर में रहकर वर्कआउट किया। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला साड़ी पहनकर जुगाड़ से एक्सरसाइज करती दिखी। लोग उसे लेडी बाहुबली कहकर कमेंट्स कर रहे हैं। पढ़िए क्यों खुद को रोज देती हैं खतरनाक चैलेंज..घर की छोटी-छोटी चीजों को बनाया वर्कआउट का वेस्ट जुगाड़...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, घर में जुगाड़ से वर्कआउट करने वाली इस महिला का नाम शैली चिकारा बताया जा रहा है। जो साड़ी पहनकर गैस सिलेंडर के साथ एक्सरसाइज करते दिख रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है। क्लिप में वह गैस सिलेंडर को हाथों में उठाकर स्क्वाड कर रही है। जिसे देख यूजर युवती को लेडी बाहुबली कहने लगे हैं।
महिला ने खुद अपने कई एक्सरसाइज का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। जिसमें वह कहीं अपने बेटे को उठाकर वर्कआउट कर रही है तो कहीं वह सिलेंडर से चेस्ट वर्कआउट कर रही है।
एक वीडियो में शैली चिकारा अपने दांतों से गैस सिलेंडर को दातों से उठाते हुई दिख रही है। इस वीडियो को देखने बाद लोग कई तरह के कमेट्स भी कर रहे हैं। कोई उसकी तारीफ कर रहा है तो कई मजे ले रहा है।
महिला घर में रहकर जुगाड़ से पसीना बहाते हुए दिख रही है। रोजोना वर्कआउट करते वक्त वह खुद को चिनौती देती है। इतना ही नहीं वो अनोखे अंदाज में एक्सरसाइज करती है। कभी बाल्टियों का इस्तेमाल करती है तो कभी बाइक को हाथों से उठाकर वर्कआउट करने लगती है।
शैली ने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को आर्टिस्ट और फिटनेस कंसलटेंट बताया है। बता दें, शैली को इंस्टा पर 2 लाख 88 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।सोशल मीडिया पर कई यूजर उसे मुंबई का बता रहा है तो कोई कोलकाता, हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो सकी है यह महिला कहां की रहन वाली है।
तस्वीर में आप देख सकते हैं महिला अपनी फिटनेस की इतनी दीवानी है कि पहले उसने ऊपर गैस सिलेंडर रखवाया, इसके बाद बच्चे को कमर पर खड़ा किया फिर एक्सरसाइज करने लगी। वहीं दूसरी तस्वीर में वह टीन शेड पर लटकर गैस सिलेंडर पर खड़े होकर वर्कआउट करती दिख रही है।