- Home
- States
- Maharastra
- ये वोट डालने नहीं, शराब खरीदने आए हैं, अलसुबह से घंटों लाइन में खड़े रहे, लेकिन मजाल कोई नाराज हुआ हो
ये वोट डालने नहीं, शराब खरीदने आए हैं, अलसुबह से घंटों लाइन में खड़े रहे, लेकिन मजाल कोई नाराज हुआ हो
मु्ंबई. निश्चय ही ये तस्वीरें चौंकाती हैं। लॉकडाउन में ऐसी लाइनें तो खाने के पैकेट लेने के लिए भी लगी नहीं देखी गईं। शराब खरीदने के लिए लोग इतने बैचेन होंगे, ये तस्वीरें यही दिखाती हैं। लॉकडाउन के फेज-3 में महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और यूपी सहित तमाम राज्यों में शराब की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। दुकानें खुलते ही लोग इस कदर टूटे कि जिसने भी यह मंजर देखा, वो हैरान रह गया। कई जगहों पर तो पुलिस को भीड़ संभालने लाठियां भांजनी पड़ीं। कई जगहों पर दुकानों के शटर डलवाने पड़े। लेकिन देखिए, धूप में घंटों लाइन में खड़े रहने और पुलिस के डंडे खाने के बावजूद लोगों ने उफ् तक नहीं की। सरकार और पुलिस की आलोचना भी नहीं की। अगर महाराष्ट्र की बात करें, तो रेड और कंटेनमेंट जोन को छोड़कर पूरे राज्य में शराब की दुकानें सोमवार से खोल दी गई हैं। मुंबई और पुणे में अभी शराब की दुकानें खोलने की परमिशन नहीं दी गई है। फिर भी भ्रम के चलते लोग दुकानों के बाहर खड़े देखे गए। राज्य के आबकारी आयुक्त कांतिलाल उमाप ने बताया कि शराब की दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। शराब की दुकानों के बाहर लगी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं। इसे लेकर सरकारों की आलोचना भी हो रही है। आगे देखिए कैसा था शराब की दुकानों के बाहर का मंजर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पहली तस्वीर महाराष्ट्र की है, जहां महिलाएं भी घंटों लाइन में खड़े होकर शराबी खरीदते देखी गईं। दूसरी तस्वीर सिलीगुड़ी की है। शराब खरीदने के बाद बुजुर्ग महिला के चेहरे पर संतोष के भाव नजर आए।
महाराष्ट्र में अभी मुंबई और पुणे जैसे संवेदनशील इलाकों में शराबी की दुकानें नहीं खोली गई हैं। लेकिन जहां दुकानें खोली गईं, वहां भीड़ टूट पड़ी।
यह तस्वीर भी नई दिल्ली की है। शराब के लिए लोगों ने जान तक जोखिम में डाल दी।
शराब खरीदने के लिए क्या पुरुष और क्या महिलाएं..सभी घंटों लाइन में खड़े देखे गए।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। शराब की दुकान खुलत ही लोग इस तरह टूट पड़े।
शराब की दुकानों पर ऐसी भीड़ शायद ही पहले कभी देखी गई।
शराब के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग तक भूल गए।
इस तरह लोग शराब खरीदकर ले गए।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। लोग ऐसे शराब खरीदकर ले गए, जैसे राशन लेने आए हों।
यह तस्वीर नई दिल्ली में शराब की एक दुकान के बाहर लगी लंबी लाइनों की है।