- Home
- States
- Maharastra
- SHOCKING: 8 साल का जिंदा बच्चा कफन में लिपटा है लेकिन इस तस्वीर के पीछे का सच बहुत चौंकाने वाला है...
SHOCKING: 8 साल का जिंदा बच्चा कफन में लिपटा है लेकिन इस तस्वीर के पीछे का सच बहुत चौंकाने वाला है...
मुंबई (महाराष्ट्र). पति अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए कई तरह की कोशिश करता है। लेकिन मुंबई से जो कहानी सामने आई है वह बेहद हैरान करने वाली है। जहां एक पति ने बीवी को मायके से घर बुलाने किए अपनी मासूम बेटा-बेटी के साथ उनकी मौत वाली कहानी रची। पहले बेटे को कफन पहनाया और उसे लिटा दिया। फिर बेटी के गले में फंदा डालकर उसे पंखे से लटका दिया। पढ़िए एक पति ने पत्नी को मनाने के लिए रचा खतरनाक प्लान...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, यह खतरनाक घटना मुंबई के कुरार पुलिस स्टेशन इलाके में शनिवार को सामने आई है। जहां सुचित गौड़ नाम का आरोपी युवक पत्नी को मनाने के लिए अपने-बेटा बेटी को मरा हुआ दिखाने के लिए यह झूठी कहानी रचने जा रहा था। ताकि बच्चों की यह फोटो देखकर उसकी बीवी वापस आ जाए। लेकिन बेटी की समझदारी से पूरा मामला सामने आया गया और पड़ोसियों पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि आरोपी ने पहले अपने 8 साल के जिंदा बेटे को कफन पहनाया और उसे जमीन पर लिटा दिया। इसके बाद उसके गले में फूलों की माला डाल दी। इतना ही नहीं पास में अगरबत्ती भी जला दी। ताकि पत्नी को लगे कि उसके बेटे की सच में मौत हो गई। इसके बाद फोटो खींचकर बीवी को भेज दिया।
बेटे के साथ यह हरकत करने के बाद फिर उसने 13 साल की बेटी के गले में फंदा लगाया और पंखे से लटका दिया। फिर पैरों के नीचे से बाल्टी को हटा दिया। इसके बाद वह पंखा चालू करने के लिए जा रहा था, तभी बेटी चीखने लगी। लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और सुचित को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया।
बताया जाता है कि आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन लोगो ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तब वह नशे में था। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अगर बच्ची सही वक्त पर चीखती नहीं तो कुछ भी हो सकता था। क्योंकि उसने शराब जो पी रखी थी।
पड़ोसियों ने बताया कि सचित नशेड़ी है वह रोजाना शराब का नशा करता था। नशे में आकर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट पर उतर आता था। इन्हीं हरकतों की वजह से दो साल पहले उसकी पत्नी बच्चों को साथ लेकर चली गई थी। लेकिन आरोपी कुछ दिन पहले बच्चों को बातों में उलझाकर साथ ले आया था।