- Home
- States
- Maharastra
- हजारों लोगों के सामने जमकर नाची ये महिला सांसद, गोविंदा से अनिल कपूर तक कर चुके हैं इनका प्रचार
हजारों लोगों के सामने जमकर नाची ये महिला सांसद, गोविंदा से अनिल कपूर तक कर चुके हैं इनका प्रचार
अमरावती (महाराष्ट्र). होली का खुमार ऐसा होता है कि उसमें हर कोई रंग जाता है। वह फिर कोई आम आदमी हो या कोई वीआईपी। महिला सांसद नवनीत कौर राणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह आदिवासी महिलाओं के साथ जमकर डांस करते नजर आ रही हैं। उन्होंने एक वीडियो टि्वटर पर भी अपलोड किया है। जहां उनके चहेर पर रंग लगा है और वह अपने क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए भी नजर आ रही हैं। बता दें कि नवनीत महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं।
| Updated : Mar 12 2020, 07:36 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
117
)
दरअसल, नवनीत राणा ने 10 मार्च को अपने जिले मेलघाट का दौरा किया था। जहां पर आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया था। बस नृत्य को देखकर सांसद अपने आपको रोक नहीं सकी और आदिवासियों के बीच जाकर थिरकने लगीं।
217
नवनीत राणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में युवा स्वाभिमान पार्टी से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।
317
बता दें, 2019 में महाराष्ट्र से लोकसभा पहुंचने वाली नवनीत इकलौती एक्ट्रेस हैं जिन्होंने यह चु्नाव जीता है।
417
नवनीत को एनसीपी और कांग्रेस ने समर्थन दिया था।
517
नवनीत राणा ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत साल 2014 में की थी। वह एनसीपी के टिकिट पर पहली बार 2014 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ी थीं, लेकिन हार गईं थीं।
617
4 मार्च को संसद में मास्क पहनकर पहुंचने पर नवनीत की फोटो वायरल हुई थी। मास्क पहने हुए उन्होंने लोकसभा में सवाल पूछे थे।
717
नवनीत कौर के पति रवि राणा बाबा रामदेव के प्रशंसक हैं। नवनीत की रवि से एक योगा कैंप में मुलाकात हुई थी।
817
नवनीत कौर ने अमरावती जिले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा से एक सामूहिक विवाह समारोह में 2 फरवरी 2011 को शादी की थी। इस समारोह में कई हस्तियां पहंची थीं। जिसमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, योग गुरु बाबा रामदेव, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के अलावा और भी कई लोग शामिल थे।
917
नवनीत राणा राजनीति में आने से पहले एक कामयाब मॉडल और एक्ट्रेस थीं। उन्होंने ज्यादातर तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में काम किया है।
1017
नवनीत राणा के माता-पिता मूल रूप से पंजाबी थे।पिता एक आर्मी अफसर थे, वहीं उनकी मां गृहणी।
1117
नवनीत राणा का बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था। जिसके लिए उन्होंने 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़कर एक मॉडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था।
1217
नवनीत ने तेलुगु फिल्म चेतना, जग्पथी, गुड बॉय और 2008 में भूमा में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया था। वो रियलिटी शो हुम्मा-हुम्मा में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं।
1317
नवनीत ने कन्नड़ फिल्म 'दर्शन' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की।
1417
एक प्रोग्राम के दौरान बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ सांसद नवनीत कौर राणा।
1517
2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नवनीत कौर राणा।
1617
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करते हुईं नवनीत कौर राणा और साथ में उनके पति रवि राणा।
1717
2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नवनीत कौर राणा के साथ बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी।