- Home
- States
- Maharastra
- ये हैं कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी, जानिए इन्हें क्यों कहा जाता है सेलिब्रिटी लॉयर..जा चुके जेल भी
ये हैं कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी, जानिए इन्हें क्यों कहा जाता है सेलिब्रिटी लॉयर..जा चुके जेल भी
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट (kangana ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच मामला शांत होते नहीं दिख रहा है। राज्य के गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पुलिस शनिवार एक्ट्रेस के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि बीएमसी (BMC) द्वावारा उनके ऑफिस तोड़े जान के बाद एक्ट्रेस बॉम्बे हाईकोर्ट गईं थीं, जिसके बाद दफ्तर को तोड़ने पर स्टे लगा दिया गया। इन सब मामलों के पीछे एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी (lawyer rizwan siddiqui) थे जो लगातार कंगना के लिए कोर्ट में लड़ रहे हैं। कंगना से जुड़े इस विवाद में उनका नाम भी सुर्खियों में है। आइए जानते हैं उनके बारे में... हस्तियों का केस वह लड़ चुके हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मुंबई के रहने वाले एडवोकेट सिद्दीकी की पहचान एक सेलिब्रिटी लॉयर (celebrity lawyer) के तौर पर होती है, वह बॉलीवुड में कई हस्तियों का केस वह लड़ चुके हैं। सिद्दीकी बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं वहीं पर वकील बन गए। ऐसा पहली बार नहीं है जब सिद्दीकी की कंगना के साथ खड़े हैं। इससे पहले भी वह कई मामलों में उनकी तरफ से केस लड़ चुके हैं। अब रिजवान लगातार मीडिया के सामने आ रहे हैं और कंगना के बचाव में बयान दे रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले जब कंगना ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के खिलाफ केस किया था, तब भी वह वह कंगना की पैरवी कर चुके हैं। हालांकि उस वक्त उनका नाम ज्यादा चर्चा में नहीं आया था।
रिजवान सिद्दीकी बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का भी केस लड़ चुके हैं। एडवोकेड सिद्दीकी को 2018 में एक बार नवाजुद्दीन से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। वह कुछ दिन जेल में सजा काट चुके हैं, उस दौरान उनक पर नवाजुद्दीन की पत्नी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाने का आरोप लगा था। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस अवैध माना था।
कंगना के ऑफिस तोड़े जाने के बाद रिजवान सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि किसी के गैरहाजरी में उसके घर तोड़ने आ गए। इतनी बड़ी मिलिट्री लेकर आए यह कोई अच्छी बात नहीं है। यही बीएमसी 40 से 50 पुलिस ऑफिसर लेकर बड़े-बड़े बिल्डरों के घर क्यों नहीं जाते।
बता दें कि बुधवार को जब कंगना का ऑफिस तोड़ा जा रहा था तो उस वक्त उनके वकील रिजवान सिद्दीकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए थे।