- Home
- States
- Maharastra
- आग की लपटों में कई बार झुलसी मायानगरी, किसी का परिवार खत्म हुआ तो किसी का चौपट हुआ घर-बार..
आग की लपटों में कई बार झुलसी मायानगरी, किसी का परिवार खत्म हुआ तो किसी का चौपट हुआ घर-बार..
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास कमला सोसाइटी में लगी आग ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मायानगरी में आग लगने की घटनाएं काफी चिंताजनक हैं। खतरा सिर्फ रिहाइशी इलाकों में ही नहीं है बल्कि ऐसी इमारतें जहां भीड़-भाड़ ज्यादा हैं, दफ्तर चल रहे हैं वो भी सुरक्षित नहीं। कमला सोसाइटी में लगी आग ही नहीं पिछले कुछ समय में मुंबई में ऊंची इमारतों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई हैं लेकिन न तो इससे प्रशासन ने कोई सबक ली और ना ही BMC.. हादसों में यह देखा गया है कि इमारतों में ज्यादातर फायर सेफ्टी ऑडिट नहीं करवाया जाता है या आग से बचाव के उपकरण ठीक तरह से काम नहीं कर रहे होते हैं। या फिर कई बार अवैध तरीके से इमारतों का निर्माण करवाया जाता है। आइए डालते हैं हालिया कुछ घटनाओं पर नजर, जब आगजनी में सबकुछ खाक हो गया..
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कमला सोसाइटी में आग 7 मौत
ताड़देव इलाके की कमला सोसाइटी की 20 मंजिला इमारत में 22 जनवरी को सुबह साढ़े 7 बजे आग लग गई। इस आगजनी में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 12 लोग झुलस गए। इनमें से कुछ लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस हादसे में 5 मरीजों की मौत मुंबई के नायर अस्पताल में हुई है जबकि एक की कस्तूरबा और दूसरे की भाटिया अस्पताल में।
घाटकोपर इलाके में आग
तीन जनवरी 2022 में मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग को काबू करने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग भड़कती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हाई राइज बिल्डिंग में आग
22 अक्टूबर 2021 को मुंबई की एक हाई राइज बिल्डिंग में आग लग गई। करी रोड इलाके की अविघ्ना पार्क बिल्डिंग की 19वीं मंजिल पर आग लगी। आग से बचने के लिए लोग बालकनी में लटके नजर आए। यह बिल्डिंग 60 मंजिला है। जान आफत में आई तो एक युवक बालकनी से लटका और वह नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस दृश्य ने सबको अंदर तक झकझोर दिया था।
कांदिवली हंसा हेरिटेज धूं-धूंकर जला
7 नवंबर 2021 में मुंबई के कांदिवली इलाके की हंसा हेरिटेज नाम की 15 मंजिली इमारत की 14वीं मंजिल पर आग लग गई। इस हादसे में घायल दो की मौत हो गई।आग लगने से इमारत में 7 लोग फंस गए थे। इनमें से 5 को रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं, 2 की मौत कांदिवली अस्पताल में हो गई।
भांडुप अस्पताल में आग
25 मार्च 2021 को आधी रात भांडुप के ड्रीम्स मॉल बिल्डिंग में मौजूद सनराइज अस्पताल में लगी थी। घटना के तुरंत बाद 20 दमकल गाड़ी, 15 पानी के टैंक और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ज्यादातर मरीजों को बाहर निकाला गया और दूसरे अस्पताल में पहुंचाया गया। शुरुआत में अस्पताल प्रशासन ने कहा कि किसी की भी जान नहीं गई है हालांकि बाद में पता चला कि इस घटना में करीब 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
इसे भी पढ़ें-Mumbai Fire: 20 मंजिल ऊपर चल रही थी जिंदगी बचाने की जंग, आग की लपटों के बीच मची थी चीख-पुकार, देखें तस्वीरें
इसे भी पढ़ें-जब अचानक कपड़ा फैक्टरी से निकले लगी आग की लपटें और धुएं का गुबाह..आंखों के सामने ही करोड़ों का सामान जलकर खाक