- Home
- States
- Maharastra
- मुंबई में बारिश का कहर: थम गई मायानगरी की रफ्तार, चारों तरफ पानी ही पानी..देखिए तबाही की तस्वीरें
मुंबई में बारिश का कहर: थम गई मायानगरी की रफ्तार, चारों तरफ पानी ही पानी..देखिए तबाही की तस्वीरें
मुंबई, कोरोना का कहर झेल रही मुंबई में अब बारिश ने तबाही मचा रखी है। सोमवार देर रात हो रही मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। शहर के कई निचले इलाकों में बने घरों में पानी भर गया है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है, अधिकांश इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। जलभराव से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, आलम यह है कि कहीं-कहीं पर तो वाहनों का लगा लंबा जाम गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने मुंबई को रेड अलर्ट पर रखा है, साथ ही इस दौरान 4.51 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई है। बीएमसी ने लोगों को बीच और निचले इलाकों में न जाने की सलाह दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ठाणे में तेज बारिश से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई,बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अनुसार पिछले 10 घंटे में मुंबई में 230 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। सड़कों पर इस तरह पानी भर गया जैसे नदी की बाढ़ आ गई हो। बसों से लेकर मुंबई लोकल ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है।
लगातार हो रही मसूलाधार बारिश से मुंबई के लोग डरे हुए हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर साल 2005 की तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि साल भी वैसा ही तांडव देखने को मिल सकता है, बता दें कि उस दौरान बाढ़ में करीब 1000 लोगों की मौत हो गई थी।
मौसम विभाग ने मछुआरों को समुंद्र किनारे नहीं जाने की चेतावनी है। बताया गया है कि4, 5 और 6 अगस्त को 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
बता दें कि सुबह से मुंबई डूबी-डूबी नजर आ रही है। देर रात से मायानगरी में जमकर पानी गिर रहा है। सांताक्रुज, परेल, महालक्ष्मी, मीरा रोड, कोलाबा समेत डूबे-डूबे नजर आ रहे हैं।
मुंबई में पिछले 10 घंटे से बारिश हो रही है। बीएमसी के अनुसार, इस दौरान मुंबई में 230 मिमी से ज्यादा बारिश रेकॉर्ड की गई है।
मुंबई में कितनी भयानक बारिश हो रही है आप इस तस्वीर से अंदाजा लगा सकते हैं। जहां एक बस बीच सड़क पर आधी डूब गई है।
एनडीआरएफ की टीम और पुलिस मिलकर लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा रही है। कल रात से ही राहत एंव बचाव का कार्य जारी है।
तस्वीर में देख सकते हैं कि बारिश की वजह से किस तरह सड़कों पर जाम लगा हुआ है।
मुंबई में भारी बारिश के बीच 26 ऐसी जगह हैं जहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जिसमें गोरेगांव, किंग सर्कल, हिंदमाता, दादर, शिवाजी चौक, शैल कॉलोनी, कुर्ला एसटी डिपो, बांद्रा टॉकीज, सायन रोड पर भारी पानी जमा हुआ है।
बीएमसी ने दफ्तरों को चेताया है कि भारी बारिश को देखते हुए सभी दफ्तरों को बंद रखा जाए. कई रूट्स पर लोकल ट्रेनों का संचालन ठप्प है और वेस्टर्न रेलवे पर ट्रेन बंद हो गई हैं।