- Home
- States
- Maharastra
- दुनिया की सबसे छोटी ज्योति ने मनाया 27वां बर्थडे, तस्वीरें में देखिए ये आपके कद में कहां टिकती हैं
दुनिया की सबसे छोटी ज्योति ने मनाया 27वां बर्थडे, तस्वीरें में देखिए ये आपके कद में कहां टिकती हैं
नागपुर, महाराष्ट्र. यह हैं दुनिया की सबसे छोटे कद की ज्योति आमगे। महज 63 सेमी हाइट की ज्योति 27 साल की हो गई हैं। 16 दिसंबर को इन्होंने अपना बर्थडे मनाया। बता दें कि ज्योति का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। ज्योति कोई गुमनाम महिला नहीं हैं, वे एक सेलिब्रिटी हैं, जो दुनियाभर में काम करती हैं। समाजसेवा से लेकर ग्लैमरस फील्ड तक ज्योति सक्रिय हैं। ये एक सेलेब कुक है और बिजनेसमैन हैं। ये बिग बॉस के छठवें सीजन में शामिल हो चुकी हैं। इनका पुणे के लोनावला स्थित सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम में खुद का स्टैच्यू भी है। जानिए इनके बारे में कुछ और बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
(सभी फोटोज ज्योति के instagram पेज से)
ज्योति ने अपने 27वें बर्थडे पर केक काटते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
ज्योति महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं।
ज्योति को 16 नवंबर 2011 को अपने 18वें जन्मदिन पर दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का खिताब मिला था।
ज्योति से पहले दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला होने का रिकॉर्ड अमेरिका की ब्रिजेट जॉर्डन के नाम था।
दुनिया की सबसे की छोटी लड़की होने के रिकॉर्ड के वक्त ज्योति का लंबाई 61.95 सेंटीमीटर थी।
ज्योति को जन्म से ही एकॉन्ड्रोप्लेसिया यानि बौनेपन की बीमारी थी। लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हर परिस्थिति का डटकर सामना किया।
ज्योति को दुनिया के कई देश घूमने का मौका मिला और टीवी और अन्य कार्यक्रमों में अपनी बात रखने का मौका भी।
ज्योति दो फिल्मों के अलावा बिग बॉस में शामिल हो चुकी हैं। वहीं, अमेरिका में बनी हॉरर स्टोरी फ्रेक शो में भी काम किया।
27वें बर्थडे पर केक काटते समय खुशी जाहिर करतीं ज्योति।