- Home
- States
- Maharastra
- ये तस्वीरें गुजरे साल का एक भयानक सबक हैं, देखिए 28 जनवरी की शाम आखिर क्या हुआ था
ये तस्वीरें गुजरे साल का एक भयानक सबक हैं, देखिए 28 जनवरी की शाम आखिर क्या हुआ था
नासिक, महाराष्ट्र. दिल दहलाने वाली ये तस्वीरें 28 जनवरी, 2020 को मालेगांव के पास हुए एक खतरनाक सड़क हादसे की हैं। हर साल कुछ ऐसे हादसे या घटनाक्रम हो जाते हैं, जो वर्षों तक नहीं भुलाए जाते। खासकर, इन हादसों में अपने परिजनों या सगे-संबंधियों की जान गंवाने वाले तो उन्हें जीवनभर नहीं भूल पाते। यह हादसा शाम के वक्त तब हुआ था, जब एक बस और ऑटो टक्कर के बाद कुएं में जा गिरे थे। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 30 लोग मामूली या गंभीर घायल हो गए थे। महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस नासिक से धुले जा रही थी। तभी सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गई थी। आगे देखें हादसे की कुछ तस्वीरें...
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
19
)
29
इस तरह कुएं में जा गिरी थी बस। लोग बस में फंसे रह गए थे। बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू संभव हुआ था।
39
ऑटो को बचाने के चक्कर में बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था।
49
हादसे में कइयों की कुएं में गिरने पर ही मौत हो गई थी।
59
बस में 60 से ज्यादा यात्री बैठे थे। घायलों को रेस्क्यू करके निकाला जा सका।
69
वर्ष, 2020 में महाराष्ट्र के इस हादसे ने रौंगटे खड़े कर दिए थे।
79
बस कुएं में आधी लटकी थी, ऐसे में रेस्क्यू करना भी मुश्किल हो रहा था।
89
बीते साल का यह हादसा एक सबक है कि दुर्घटना से देर भली।
99
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुएं में बस के गिरने पर दूर-दूर तक चीखें सुनाई पड़ी थीं।