- Home
- States
- Maharastra
- 18 घंटे पिलर के किनारे खड़ा रहा मासूम, ऊपर गिरी पड़ी थी पूरी 5 मंजिला इमारत, लोग बोले- यह तो चमत्कार है
18 घंटे पिलर के किनारे खड़ा रहा मासूम, ऊपर गिरी पड़ी थी पूरी 5 मंजिला इमारत, लोग बोले- यह तो चमत्कार है
रायगढ़, महाराष्ट्र. यहां 5 मंजिला इमारत के गिरने से हुए हादसे में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें 5 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। इनमें से एक शख्स ने दहशत में आए हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। दिल दहलाने वाले हादसे में एक चमत्कार भी देखा गया। करीब 18 घंटे बाद पांच साल के एक मासूम को मलबे से जिंदा निकाल लिया गया। घटना के वक्त मोहम्मद बांगी नामक यह बच्चा घर में पिलर के पास खड़ा हुआ था। तभी बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी। मलबा बच्चे के चारों ओर गिरा, लेकिन वो बच गया। हादसे में उसे मामूली खरोंचे आई हैं। बच्चे के माता-पिता का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि खराब मटेरियल और डिजाइन के चलते सोमवार शाम 5 बजे यहां गिरी 5 मंजिला इमारत में 80 लोग दब गए थे। हालांकि इनमें से ज्यादातर को एनडीआरएफ की टीम ने रातभर चले रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया था। लेकिन कुछ फिर भी दबे रह गए। पढ़ें आगे की जानकारी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि इस इमारत में 41 फ्लैट थे। यह इमारत 10 साल पहले तालाब किनारे बनाई गई थी। हादसे की जानकारी लगते ही कलेक्टर निधि चौधरी मौके पर पहुंच गई थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे पर चिंता जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि इमारत की ऊपरी तीन मंजिल गिर गई थीं। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें बिल्डर भी शामिल है।
मलबे से मासूम मोहम्मद बांगी को निकालकर अस्पताल भेजती रेस्क्यू टीम।
यह बिल्डिंग रायगढ़ के कजलपुरा इलाके में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रेस्क्यू पर बराबर नजर बनाए रहे।
मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने युद्धस्तर पर रेस्क्यू हो रहा है।
रेस्क्यू टीम के केबल के सहारे कैमरे के जरिये मलबे के अंदर फंसे लोगों को तलाश रही है
घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे और अदिति तटकरे घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।
इमारत गिरने की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन इसे खराब मटेरियल और डिजाइन के रूप में देखा जा रहा है।
रेस्क्यू के दौरान कैमरे के जरिये मलबे के अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश करती टीम।
इस तरह जमींदोज हो गई यह पांच मंजिल इमारत।
हादसे के कुछ समय बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था।
सोमवार को हुए हादसे के बाद से ही लगातार रेस्क्यू जारी है।