- Home
- States
- Madhya Pradesh
- होशियारी में सीढ़ियों पर चढ़ा दी बाइक, लेकिन ऐसी फंसी कि टेंशन हो गई..यह सच्ची की घटना है
होशियारी में सीढ़ियों पर चढ़ा दी बाइक, लेकिन ऐसी फंसी कि टेंशन हो गई..यह सच्ची की घटना है
देवास, मध्य प्रदेश. ये संसार खुद में एक बहुत बड़ी पहेली है। कब कौन-सी..ऐसी घटना हो जाए, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं हो, कोई नहीं जानता। अकसर ऐसे तस्वीरें सामने आते रहती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं। पहली तस्वीर मध्य प्रदेश के देवास की है। इसे देखकर आपको लगेगा कि यह फोटोशॉप का कारनामा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। अपनी बाइक को बाढ़ में खराब होने से बचाने मालिक ने उसे ऊपरी मंजिल पर ले जाने की कोशिश की। नतीजा बाइक सीढ़ियों में फंस गई। फिर न आगे चढ़ाती बनी और न नीचे उतारते। काफी मशक्कत के बाद बाइक मालिक की हिम्मत जवाब दे गई। फिर कुछ लोगों को बुलाया गया। स्थिति सरकस जैसी बन गई। आगे देखें ऐसी ही कुछ तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
देवास की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। यह बाइक राकेश नामक किसी शख्स की है। उसे अपनी बाइक से बेहद प्यार है। बाइक बाढ़ के पानी में खराब न हो जाए, इसलिए वो पहली मंजिल पर बने कमरे में उसे चढ़ाने लगा। लेकिन फिर वो सीढ़ियों में ऐसी फंसी कि उतारने में पसीने छूट गए।
राजस्थान की गहलोत सरकार भले ही गिरते-गिरते संभल गई हो, लेकिन यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। औंधी पड़ी गाड़ी के ऊपर लिखा हुआ-राजस्थान सरकार।
यह तस्वीर जानेमाने फोटोग्राफर अमर अग्रवाल ने खींची। राजस्थान की इस तस्वीर में दिखाई दे रहे दो ऊंटों की एक कूबड़ नजर आ रही है। यूं लग रहा है, जैसे वो जुड़वां हों।
यह तस्वीर पिछले दिनों यूपी के सुल्तानपुर से सामने आई थी। एक सांड स्कूल की मुंडेर पर चढ़ गया। अब उसे उतारने में जो सरकस हुआ, वो लोगों को हमेशा याद रहेगा। बड़ी मुश्किल से सांड को नीचे उतारा जा सका।
दुकानों के सामने गाड़ियां खड़ी न हों, इसलिए किसी दुकानदार ने गुस्से में ऐसा बोर्ड लगा दिया।