- Home
- States
- Madhya Pradesh
- ऑडी-BMW छोड़ बैलगाड़ी से फैक्ट्री पहुंचे उद्योगपति, कंधे पर लैपटॉप और हाथ में था आई फोन
ऑडी-BMW छोड़ बैलगाड़ी से फैक्ट्री पहुंचे उद्योगपति, कंधे पर लैपटॉप और हाथ में था आई फोन
इंदौर, लॉकडाउन में जहां एक तरफ हजारों किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंच रहे मजदूरों की मार्मिक तस्वीर देखने को मिल रहीं हैं। वही इस बीच इंदौर में एक अलग ही नजारा देखने को मिली। जहां करोड़पति बिजनेसमैन बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी कारों को छोड़कर बैलगाड़ी से फैक्टरी पहुंचे। कल तक जो लग्जरी गाड़ियों से दफ्तर पहुंचते थे आज वही बैलगाड़ी पर सवार थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, यह अनोखी तस्वीर इंदौर शहर के पालदा औधोगिक शहर में शनिवार को देखने को मिली। जहां उद्योगपति गड्ढेदार और कीचड़ से भरी सड़क के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध जतान के लिए वह बैलगाड़ी पर सवार होकर फैक्ट्री पहुंचे थे।
उद्योगपतियों कंधे पर लैपटॉप टांगे हुआ थे और एक हाथ में वह आई फोन लिए हुए थे। वहीं वह बैलों की डोर भी पकड़े हुए थे। इस अनोखो विरोध में औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष प्रमोद जैन, सचिव हरीश नागर, रमेश पटेल शामिल हुए।
बता दें कि पालदा औद्योगिक संगठन 9 साल से सड़क बनाने की मांग कर रहा है। लेकिन अभी तक यहां की सड़क नहीं बन पाई। पिछले दो तीन हो रही बारिश में यह सड़क बुरी तरह से बेकार हो चुकी है। जगह-जगह गड्डे और पानी भरा हुआ है।
बैलगाड़ी से फैक्ट्री पहुंचने के बाद उद्योगपतियों की लग्जरी कार को उनके ड्राइवर लेकर पहुंचे।