- Home
- States
- Madhya Pradesh
- दिग्विजय सिंह के भाई ने The Kashmir File को लेकर बयां किया अपनी पत्नी का दर्द, कहां उनके साथ भी अत्याचार हुआ!
दिग्विजय सिंह के भाई ने The Kashmir File को लेकर बयां किया अपनी पत्नी का दर्द, कहां उनके साथ भी अत्याचार हुआ!
भोपाल (मध्य प्रदेश). कश्मीरी पंड़ितों के पलायन और हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित "द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। नेता हो या अभिनेता हर कोई इसे देख रहा है। फिल्म सियासी हलकों में भी इस फिल्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा-मेरी पत्नी रूबीना सिंह भी कश्मीरी पंडित है, उसके परिवार के साथ भी अत्याचार हुआ, मैं भी द कश्मीर फाइल्स देखूंगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मध्य प्रदेश के राजगढ़ से कांग्रेस विधायक लक्षमण सिंह ने कहा जल्द ही मैं अपनी पत्नी के साथ फिल्म को देखने के लिए जाऊंगा। मैं कश्मीरी पंडितों का दर्द अच्छे से समझ सकता हूं। क्योंकि मेरी मेरी पत्नी कश्मीरी पंडित है। उसके परिवार के साथ भी वहां जुल्म और अत्याचार हुआ है। मैं परिवार के साथ फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने जाऊंगा।
लक्षमण सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि कांग्रेस तो इस फिल्म का विरोध कर रही है और आप फिल्म देखने की बात कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा-द कश्मीर फाइल्स को देखने या ना देखने के संबंध में पार्टी की कोई गाइडलाइन नहीं है। जिन्हें देखना है, वह देखें। मेरी पार्टी ने कोई लाइन जारी नहीं की है।
बता दें कि लक्ष्मण सिंह की पहली पत्नी जागृति सिंह की कैंसर से मौत के बाद रूबीना से उन्होंने लव मैरिज की है। बताया जाता है कि दिग्विजय सिंह ने इसका काफी विरोध किया था और इसी के चलते दोनों भाइयों में अक्सर मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं। रूबीना कई बार अपने जेठ को लेकर उनका विरोध कर चुकी हैं। उनके खिलाफ बयानबाजी करती रहती हैं।
रूबीना सिंह मूल रूप से कश्मीर से आती है, उनका परिवार एक कश्मीरी पंडित था और वह कश्मीर में रहते हैं। रूबीना सिंह कैंसर रोगियों के परामर्श भी देती हैं, रूबीना सिंह ट्विटर लगातार एक्टिव रहती है और अपने पति लक्ष्मण सिंह का कई मुद्दों पर समर्थन करती हैं। फिर चाहे वह दिग्वजिय सिंह के खिलाफ ही क्यों ना हो।