- Home
- States
- Madhya Pradesh
- गजब है पुलिसवाले पति-पत्नी की कहानी: अमिताभ के कहने पर हुआ इनका तबादला, साथ रहने लगे फिर भी खुश नहीं
गजब है पुलिसवाले पति-पत्नी की कहानी: अमिताभ के कहने पर हुआ इनका तबादला, साथ रहने लगे फिर भी खुश नहीं
मंदसौर (मध्य प्रदेश). कुछ दिन पहले कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पदस्थ कॉन्स्टेबल विवेक परमार केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के 9 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपए की राशि जीती थी। इसी दौरान विवेक ने अपनी दर्दभरी कहानी बिगबी के सामने शेयर की थी। जहां उन्होंने बताया था कि हम पति-पत्नी दोनों पुलिस में नौकरी करते हैं, लेकिन शादी के बाद से ही अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। एक साथ कभी वक्त बिताने का मौक ही नहीं मिलता है। कांस्टेबल की बात सुनकर अमिताभ ने एमपी के पुलिस विभाग से आग्रह किया था कि दोनों का एक ही शहर में तबादला किया जाए। अब 5 जनवरी को पत्नी प्रीती का ट्रांसफर ग्वालियर से मंदसौर कर दिया है, लेकिन पति इस तबादले से मायूस हैं, वह साथ रहने से खुश तो हैं, पर दुखी भी हैं। पढ़िए सिपाही की आखिर क्या है मायूसी की वजह...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, मंदसौर में ट्रैफिक पदस्थ कांस्टेबल विवेक परमार चाहते थे कि उनकी पत्नी के तबादले की जगह उनका हो जाता। क्योंकि सिपाही ग्वालियर में अपने घर के पास जो पहुंच जाता है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन के कहने पर पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें अपने पास बुलाया था। जहां मुझसे तबादले के बारें में पूछा तो मैंने कहा कि सर मेरा तबादला ग्वालियर कर दीजिए। इतना ही नहीं जब पत्नी को अधिकारियों ने बुलाया था तो यही बात उसने कही थी। मुझे मेरे तबादले से पूरी उम्मीद थी कि अब में अपने शहर पहुंच जाऊंगा। लेकिन मेरी जगह पत्नी को ही मेरे पास भेज दिया। हालांकि में साथ रहने से बहुत खुश हूं, लेकिन ग्वालियर हो जाता तो और भी अच्छा होता।
सिपाही विवेक ने बताया कि मेरा परिवार राजस्थान के धौलपुर में रहता है। जहां मेरे माता-पिता, दादा और दादी हैं, सभी बुर्जुग हो चुके हैं, ऐसे में मेरी उनको जरूरत थी। ग्वालियर से धौलपुर की दूरी करीब 100 किलोमीटर के आसपास है। अगर परिवार में कोई परेशानी आती तो इस दूरी को दो से तीन घंटे में तय करके उनके पास चला जाता। लेकिन अब पत्नी का तबादला मंदसौर जो गया है, ऐसे में हम अपने घर से करीब 600 किमी दूर हो गए। यहां से जाने में पूरा एक दिन निजी कार से चाहिए। वहीं पुलिस विभाग में छुट्टी ज्यादा कहां मिलती हैं।
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के लिए चुने गए विवेक परमार का मई में एप के जरिए चयन हुआ था। सिलेक्ट होने के बाद उनका एक टेस्ट और फिर वीडियो शूट हुआ।वीडियो शूट करने के लिए केबीसी की टीम मंदसौर पहुंची तो पता चला कि विवेक वहां अकेले मिले थे। वहीं केबीसी की टीम उनकी पत्नी प्रीति का वीडियो शूट करने के लिए ग्वालियर भी पहुंची थी। जब वह केसीबी में पहुंचे तो विवेक से अमिताभ ने पूछा था कि आखिर तुम दोनों कितने साल अलग रह रहे हो। सिपाही ने कहा कि सर दोनों साढ़े तीन साल से ड्यूटी पर हैं, तभी से अलग रह रहे हैं।
महिला सिपाही का तबदला ग्वालियर से मंदसौर होने पर जब मीडिया ने मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी से बात की। तो उनका कहना था कि दोनों ने एक जगह पोस्टिंग की मांग की थी। जिसके लिए दोनों जगह खाली जगह देखी गई, लेकिन ग्वालियर में कोई रिक्त स्थान नहीं था, ऐसे में मंदसौर में जगह होने पर लेडी सिपाही का तबादला यहां करना उचित लगा।
महिला सिपाही के तबादला होने के बाद मंदसौर के विधायक यशपाल सिसौदिया ने सोशल मीडिया पर एक चिट्टी एमपी के डीजीपी को लिखी है।