- Home
- States
- Madhya Pradesh
- सब्र का इम्तिहान: कहीं भूखे पेट लाठियां खाकर भी चुप रहे, कहीं उबल पड़ा मजदूरों का गुस्सा, देखिए कुछ तस्वीरें
सब्र का इम्तिहान: कहीं भूखे पेट लाठियां खाकर भी चुप रहे, कहीं उबल पड़ा मजदूरों का गुस्सा, देखिए कुछ तस्वीरें
भोपाल, मध्य प्रदेश. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया से सटा है यूपी के झांसी का बॉर्डर। जब यहां से मप्र की सीमा में प्रवेश कर रहे प्रवासी मजदूरों को रोका गया, तो वे भड़क गए। पुलिस ने पहले बल प्रयोग किया। लेकिन बाद में मौके की नजाकत को समझते ही धीरे-धीरे मजदूरों की गाड़ियों को आगे बढ़ने दिया। वहीं, बसों की पर्याप्त व्यवस्था न होने से हजारों मजदूर मप्र से बैरिकेड्स तोड़कर यूपी में घुस गए। दरअसल, लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं के यूपी सरकार ने पैदल आने वाले लोगों को सीमा में नहीं घुसने का आदेश दिया था। इसके बाद हंगामे की स्थिति बन गई। ऐसी तस्वीरें देशभर में सामने आई हैं, जहां प्रवासी मजदूरों को परेशान देखा जा सकता है। देखते हैं कुछ तस्वीरें..
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह हैं स्टूडेंट नितीश त्रिपाठी। ये दिल्ली से अपने घर यूपी जाने के लिए निकले थे। लेकिन बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया, तो ये रो पड़े।
यह तस्वीर यूपी के झांसी और मप्र के दतिया बार्डर की है। यहां से हजारों मजदूर ऐसे ट्रकों में और अन्य गाड़ियों में बैठकर आते-जाते दिखाई दे सकते हैं।
यह तस्वीर अमृतसर की है। स्पेशल ट्रेन के इंतजार में खड़े मजदूरों को पुलिस की लाठियां तक खानी पड़ीं।
यह तस्वीर गाजियाबाद की है। दिव्यांग को पीठ पर लादकर जाता एक प्रवासी मजदूर।
यह तस्वीर गुरुग्राम की है। मजदूरों को लेकर सरकारी बदइंतजामी के चलते ऐसे हालात बनने लगे हैं। बच्चे तक परेशान हैं।
यह तस्वीर गुरुग्राम की है। पैदल चलते-चलते जब थक गया यह शख्स..तो यूं सो गया।
यह तस्वीर जयपुर की है। छोटे-छोटे बच्चों को लेकर धूप में मां-बाप को ऐसे चलते देखा जा सकता है।
मासूम बच्चे को देखती मां। उसे नहीं पता कि और कितना पैदल चलना होगा।