- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 70 साल के आदमी ने दिया शादी का विज्ञापन, मिल गई रानी, बोली-तुम अच्छे लगे...पर मैं मां नहीं बन सकती
70 साल के आदमी ने दिया शादी का विज्ञापन, मिल गई रानी, बोली-तुम अच्छे लगे...पर मैं मां नहीं बन सकती
भोपाल, मध्य प्रदेश. कहते हैं कि जोड़ियां ऊपरवाला बनाता है। लेकिन ये जोड़ियां 'सांठगांठ' करके बनाई गई थीं। लिहाजा, जल्द ही इनकी गांठें खुल गईं। सिर्फ गांठें ही नहीं, दुल्हन की कलई भी खुल गई। इन दुल्हनों ने अपने दूल्हों पर ऐसा जादू किया कि वे फिदा हो गए। इसके बाद दुल्हन को अपनी सारी जमा-पूंजी की रखवाली का जिम्मा सौंप दिया। दुल्हन के हाथ चाबी लगी और फिर.. घर से सबकुछ कीमती चीजें गायब। यह मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से जुड़ा है। यहां रहने वाले 70 साल के एक बुजुर्ग ने महिला केयरटेकर की चाह में अखबार में विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर यह महिला उनके संपर्क में आई और शादी कर ली। अगले दिन ही दुल्हन अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर घर से चली गई। बुजुर्ग को बाद में मालूम चला कि उनकी दुल्हन घर से 50 हजार रुपए और जेवर भी समेट ले गई है। मालूम चला कि इस महिल ने अपनी असली पति के साथ मिलकर राजस्थान के कोटा में भी एक बुजुर्ग को ठगा था। (आगे पढ़े इसी घटना का भाग...गाय ने पेट में मारा सींग...)
- FB
- TW
- Linkdin
)