MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • States
  • Madhya Pradesh
  • तस्वीरें में देखिए इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो प्लांट, PM Modi करेंगे उद्घाटन, कचरे से करोड़ों की कमाई

तस्वीरें में देखिए इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो प्लांट, PM Modi करेंगे उद्घाटन, कचरे से करोड़ों की कमाई


इंदौर (मध्य प्रदेश). क्लीन सिटी के नाम से पूरी दुनिया में पहचान वाले और 5 बार लगातार देश में साफ-सफाई में सबसे आगे रहने वाले इंदौर शहर एक बार फिर इतिसास रचने जा रहा है। क्योंकि अब शहर के कचरे को भी ऊर्जा में बदल लिया है। जिसके चलते इंदौर में अब एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) आज यानि शनिवार दोपहर को इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। तस्वीरों में देखिए कैसा है एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट

Asianet News Hindi | Updated : Feb 19 2022, 09:08 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

दरअसल, एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट इंदौर के नेमावर रोड पर देवगुराड़िया में बना हुआ है। कभी यहां पर जिस स्थान पर 15 लाख मीट्रिक टन कचरे के पहाड़ था, अब वहां कचरा प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लग चुकी है। यह  बायो-सीएनजी संयंत्र 15 एकड़ में 150 करोड़ की लागत से बनी है।
 

27
Asianet Image

बता दें कि देश का सबसे बड़ा और पूरे एशिया में कई मायनों में अनूठा बायो-सीएनजी संयंत्र तैयार है। इस प्लांट में रोज 550 मीट्रिक गीले कचरे से 17500 किलोग्राम बायो सीएनजी और 100 टन हाई क्वालिटी की ऑर्गेनिक खाद तैयार होगी। इंदौर में  हर रोज औसतन 700 टन गीला कचरा और 400 टन सूखा कचरा निकलता है, जिसे अब ऊर्जा में बदला जाएगा।

37
Asianet Image


इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि उन्होने ही इस प्लांट का शिलान्यास कराया था। जो एशिया का सबसे बड़ा प्लांट बन गया है। जिसका लोकार्पण भी उनके सामने और प्रधानमंत्री करेंगे। उनका कहना है क प्लांट लगने से इंदौर विश्व के टॉप शहरों में आ जाएगा।

47
Asianet Image

बता दें कि एक तरफ तो शहर से रोज निकलने वाले करीब 550 टन गीले खत्म होगा, वहीं इससे अब सीएनजी गैस बनाई जाएगी। इस गैस के जरिए रोजाना 400 बसों को चलाया जाएगा। जो कहीं ना कहीं शहर का प्रदूषण कम करने में भी कारगर सिद्ध होगी। इसके अलावा यहां से निकलने वाली गैस का इस्तेमाल उद्योगों में भी किया जाएगा।

57
Asianet Image

वहीं इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहना है कि इंदौर शहर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उनका कहना है की स्वच्छता में नंबर बनाने के बाद वेस्ट टू वेल्थ यानी कचरा से कमाई करने वाल इंदौर एक नई उपलब्धि हासिल करने वाला पहला शहर बन गया है। 
 

67
Asianet Image

एशिया के सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट नगर निगम इंदौर की इनकम तो बढ़ाएगा ही, इसके अलावा  शहर की यातायात परिवहन सुविधा में भी सुधार होगा।  इससे शहर की हवा को प्रदूषण से बचाया जा सकेगा। इस प्लांट से नगर निगम कार्बन क्रेडिट कर करीब 8 करोड़ की इनकम हासिल करेगा। कचरे से इंदौर शहर अब पूरे 16 करोड़ हर साल कमाएगा। 

77
Asianet Image

बता दें कि इस सीएनजी प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर शामिल होंगे।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
नरेंद्र मोदी
 
Recommended Stories
Top Stories