- Home
- States
- Madhya Pradesh
- दीमक मारने खुद किया पेस्ट कंट्रोल, सोते समय AC ने खींच ली जहरीली गैस..घुट गया मां-बेटी का दम
दीमक मारने खुद किया पेस्ट कंट्रोल, सोते समय AC ने खींच ली जहरीली गैस..घुट गया मां-बेटी का दम
इंदौर, मध्य प्रदेश. अनजाने में हुई एक लापरवाही इस मासूम बच्ची और उसकी मां के लिए जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई। वहीं, बच्ची का पिता जिंदगी-मौत के बीच झूल रहा है। हादसा, घर में जहरीली गैस भरने पर दम घुटने से हुआ। इस परिवार ने 2 दिन पहले सल्फास और अन्य केमिकल को मिलाकर दीमकों को मारने एक पेस्ट तैयार किया था। परिवार ने बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के एक कमरे में खुद पेस्ट कंट्रोल कर लिया। रात को तीनों कमरे में AC चलाकर सो गए। इसी दौरान AC ने दूसरे कमरे में भरी जहरीली गैस खींच ली। इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि बच्ची का पिता का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, सदर बाजार के इकबाल कॉलोनी में रहने वाले सलीम शेख रेडिमेड कपड़ों के व्यापारी हैं। उनका बड़ा बेटा शादाब(35) अपनी पत्नी रेशमा और ढाई साल की बेटी आयशा के साथ अपने कमरे में सो रहे थे। तभी दम घुटने से मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं, शादाब सहित घर की तीसरी मंजिल पर सो रहे उनके छोटे बेटे इरफान, छोटी बहू शाइना सुबह बेहोश मिले। तीनों का इलाज चल रहा है। सलीम के भाई सईद ने बताया कि पीड़ित परिवार का रिव्हर साइड पर रेडिमेट का होलसेल का कारोबार है। उनका तीन मंजिला घर है। तीसरी मंजिल पर शादाब का भाई अपनी पत्नी और दो बेटियों के अजलफा(8) और आलिया(6) के साथ रहता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)