- Home
- States
- Madhya Pradesh
- मध्य प्रदेश में चंद घंटे की भारी बारिश से घबराए लोग, गांव डूबे, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार अलर्ट
मध्य प्रदेश में चंद घंटे की भारी बारिश से घबराए लोग, गांव डूबे, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार अलर्ट
भोपाल, मध्य प्रदेश. शुक्रवार से शुरू हुए तेज बारिश के दौर ने मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अफरा-तफरी पैदा कर दी है। रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। घरों में पानी भर गया है। कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपदा की स्थिति को देखते हुए कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बंगाल की खाड़ी में बना मजबूत सिस्टम छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश पहुंचते ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 अगस्त का भारी बारिश से अलर्ट रहने की जरूरत है। बता दें कि जून के शुरुआत में निसर्ग तूफान के चलते अच्छी बारिश हुई थी। लेकिन जुलाई में सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश थम गई थी। जुलाई में औसत से भी कम बारिश हुई थी। लेकिन 19 अगस्त के बाद सिस्टम फिर मजबूत होना शुरू हुआ और उसने पहले छत्तीसगढ़ और अब मध्य प्रदेश में भारी बारिश करा दी है। भारी बारिश के चलते राज्य की नर्मदा, बेतवा, जामनी, सिंध और धसान जैसी नदियां उफनने लगी हैं। देखें कुछ तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पहली तस्वीर इंदौर की है। यहां चोइथराम इलाके में शुक्रवार रात एक युवक उफनाते नाले में फंस गया। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद वो बाहर निकल सका। दूसरी तस्वीर भोपाल के भोजपुर रोड की है। यहां घुंसी नदी में बाढ़ आने से छान गांव डूब गया। रेस्क्यू टीम ने यहां से लोगों को सुरक्षित निकाला। इस बीच इस सीजन में पहली बार भदभदा के 5 गेट खोल दिए गए।
भोपाल में भोजपुर रोड स्थित छान गांव से लोगों को सुरक्षित निकालती रेस्क्यू टीम।
इस तरह उफनने लगी हैं नदियां।
भारी बारिश के चलते इस तरह उफनने लगे हैं झरने।
भोपाल में भारी बारिश के चलते घरों में ऐसे पानी भर गया। वहीं, सड़कों पर भी जाम लगा।
भारी बारिश से मध्य प्रदेश की नदियां उफान पर हैं।
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कई इलाकों में कमर-कमर तक पानी भर गया।
भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर होने से रास्ते बंद हो गए हैं।
लगातार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।
भोपाल का हबीबगंज अंडरब्रिज, यहां कमर-कमर तक पानी भरा रहा।
बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम बनने से यह बारिश हो रही है।