- Home
- States
- Madhya Pradesh
- डरावना मंजर: गणेश चतुर्थी की रात एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, दरवाजा खुलते ही भागने लगे लोग
डरावना मंजर: गणेश चतुर्थी की रात एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, दरवाजा खुलते ही भागने लगे लोग
टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां परिवार के पांच सदस्यों के शव घर में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले। एक साथ इस तरह पांच लोगों की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर सुभाष द्विवेदी और एसपी प्रशांत खरे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, यह खौफनाक घटना जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र की है। यहां के रहने वाले 62 साल के धर्मदास सोनी, उनकी 55 साल की पत्नी पूना सोनी, 27 साल का बेटा मनोहर सोनी, 25 साल की बहू सोनम सोनी और चार साल की पोती सानिध्य सोनी की मौत हो गई। यह हत्या या आत्महत्या इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। क्योंकि फंदे पर लटके हुए लोगों के पैर जमीन में थे, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को 4 सदस्य के शव एक कमरे में लटके मिले, जबकि मनोहर सोनी का शव दूसरे कमरे में लटका मिला। पांचों शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी कि परिवार ने आत्महत्या की है या इनको मारकर फंदे से लटकाया गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक धर्मदास सोनी वेटनरी पशु अस्पताल में नौकरी करते थे, वह सेवानिवृत्त हो चुके थे। मोहल्ले वालों ने बताया कि आज सुबह दूध देने वाला घर आया और काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और दरवाजा तोड़ा गया। अंदर पांच लोगों के फंदे से लटकते शव देखकर सभी के होश उड़ गए।
पुलिस यह भी अशंका जता रही है कि परिवार ने गणेश चतुर्थी की देर रात ये खौफनाक कदम उठाया होगा। फांसी के फंदे पर लटकी हुई परिवार के मुखिया धर्मदास सोनी के पत्नी पूना सोनी का शव
फांसी के फंदे पर लटकी हुई परिवार की बहू सोनम सोनी का शव। पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारकर नीचे रखा।