- Home
- States
- Madhya Pradesh
- फिर चर्चा में देश में सबसे कम उम्र के DIG: इस IPS के आगे फैल हैं कई एक्टर, लुक्स पर जान छिड़कती हैं लड़कियां
फिर चर्चा में देश में सबसे कम उम्र के DIG: इस IPS के आगे फैल हैं कई एक्टर, लुक्स पर जान छिड़कती हैं लड़कियां
भोपाल. मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने राज्य के 24 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाले IPS अधिकारी सचिन अतुलकर का नाम भी है। उनको एडिशनल सीपी भोपाल बनाया गया है। अब वह प्रमोट होकर भोपाल शहर के डीआईजी कहलाएंगे। अब उनका प्रमोशन होने के बाद उनकी रिपोर्ट सीधे तौर पर पुलिस कमिश्नर को होगी। बता दें कि 9 दिसंबर को इंदौर-भोपाल में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद से पुलिस अफसरों के नए पद खाली थे। अब इन्हीं पदों को भरने के लिए सचिन अतुलकर को पदस्थ किया गया है। आइए जानते हैं आखिर क्यों पुलिस डिपार्टमेंट के आइकॉन हैं अतुलकर और लड़िकयां उनपर क्यों छिड़कती हैं जान...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, भोपाल में जन्मे सचिन अतुलकर 22 साल की उम्र में ही IPS अफसर बन गए थे। फिलहाल वह देश के सबसे कम उम्र के डीआईजी हैं। उनके 11 साल के करियर में उनकी पोस्ट हमेशा ही फील्ड में रही है। अब एक बार फिर उनको नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एडिशनल सीपी भोपाल बनाया गया है।
बता दें कि सचिन अतुलकर ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2007 में उन्होंने 258वां स्थान हासिल किया था। उन्हें इससे पहले ग्वालियर का DIG बनाया गया था। वो SAF की 7वीं बटालियन में पदस्थ थे। इनके बारे में बताया जाता है कि वह आम लोगों की बातों को बड़ी शालीनता से सुनते हैं और उनका जल्द से जल्द निराकरण भी करते हैं।
सचिन अतुलकर फिटनेस के मामले में पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर-कर्मचारियों के आइकॉन हैं। उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग के बाद से ही युवाओं बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। अतुलकर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, यही वजह है कि उनका अंदाज किसी फिल्मी स्टार की तरह नज़र आता है।
बता दें कि वैलेंटाइन डे आते ही इस आईपीएस ऑफिसर के सोशल मीडिया पर अकाउंट पर लड़कियों के मैसेज की झड़ी लग जाती थी। कोई इन्हें सिंघम तो कोई सिंबा के नाम से पुकारता है। इंस्टाग्राम पर ये जैसे ही कोई तस्वीर पोस्ट करते, उस पर कमेंट के जरिए शादी के प्रस्ताव आने लगते।
साल 2018 में पजांब से एक लड़की उनसे मिलवे के लिए एमपी आई थी। जब उसको मिलने नहीं दिया तो वह आत्महत्या करने की धमकी भी देने लगी थी। सचिन जहां भी जाते हैं, वहां उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ सी लग जाती है।
सचिन अतुलकर अपनी सोशल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी बराबर सक्रिय रहते हैं। सचिन अतुलकर ने बी. कॉम किया है। वे 1999 में राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्हें 2010 में घुड़सवारी के राष्ट्रीय स्तर पर शो-जंपिंग में गोल्ड मेडल मिला था।
अभी तक लोग फिल्मों में पुलिस की वर्दी में किसी स्टार को देखकर खुश होते थे। लेकिन जब सचिन अतुलकर को देखते हैं और मस्कुलर बॉडी के आगे कई बॉलीवुड स्टार भी फैल हैं। उनकी फिट बॉडी और दमदार पर्सनालिटी और सुपरकॉप वाली छवि की प्रसिद्धि भी किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है।
सचिन अतुलकर शिवभक्त माने जाते हैं। सचिन अतुलकर 2018 में आयोजित IPS मीट के दौरान बाहुबली बनकर सामने आए थे। उन्होंने बाहुबली स्टाइल में शिवलिंग भी उठाया था।