- Home
- States
- Madhya Pradesh
- हैवान बना पिता: 2 मासूम बेटियों और पत्नी को पानी से भरे कुएं में फेंका, निकलने लगीं तो बरसाने लगा पत्थर
हैवान बना पिता: 2 मासूम बेटियों और पत्नी को पानी से भरे कुएं में फेंका, निकलने लगीं तो बरसाने लगा पत्थर
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पिता ने गुस्से में आकर हैवानियत की सारे हदें पार कर दीं। अपनी दो मासूम बेटियों समेत पत्नी को पानी से भरे कुएं में फेंक दिया। जब महिला खुद को और बच्चियों को बचाने का प्रयास करने लगी तो युवक ऊपर से पत्थर बरसाने लगा। इतना ही नहीं उसने पत्नी का सिर भी फोड़ दिया। वजह यह थी कि उसको तीन बेटियां थीं, यह उसे मंजूर नहीं था। वह बेटे की चाहत लेकर बैठा था और तीसरी भी बेटी हो गई।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना चंदला थाना क्षेत्र के पड़ोई गांव के पास का है। जहां राजा भैया यादव नाम का युवक अपनी पत्नी बिट्टी और तीन बेटियों के साथ रहता था। एक के बाद एक तीन बेटियां होने से वह नाराज था। रविवार दोपहर वह पत्नी और बच्चियों को बाइक से मायके से लेकर आ रहा था। इसी दौरान पत्नी और उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद वह एक कुएं के पास पहुंचा और पत्नी और बच्चियों को कुएं में धकेल दिया।
महिला को तैरान आता था तो वह खुद के साथ बेटियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी। लेकिन आरोपी ऊपर से पत्थर बरसाने लगा। इसी दौरान महिला की चीख पुकार सुनकर राहगीर वहां पहुंचे। जहां उन्होंने महिला और उसकी एक बच्ची को कुएं से बाहर निकालकर बचा लिया, लेकिन 8 साल की बच्ची की मौत हो गई।
आरोपी के ससुर और महिला के पिता ने बताया कि वह उनकी बेटी के साथ आए दिन मारपीट करता था। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं माना तो मैं अपनी बेटी को घर लेकर आ गया। लेकिन वह एक महीने बाद आया और माफी मांगते हुए परिवार को अपने साथ लेकर चल गया। वह बच्चियों और पत्नी को जान से मारने की धमकी देता था और उसने किया भी ऐसा ही। (पीड़ित महिला के पिता,मासूमों को गोद में उठाते हुए )
बता दें कि महिला की तीन बच्चियों में सबसे बड़ी बेटी की उम्र 10 साल, दूसरी की 8 साल और तीसरी बेटी की उम्र 3 माह है। लेकिन इसमें से दूसरे नंबर की बेटी नहीं बची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तालाश शुरू कर दी है।