MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • States
  • Madhya Pradesh
  • कौन है सुप्रिया तिवारी, जिसके लिए ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा इंसाफ, मंत्री से सांसद तक दिलाना चाहते न्याय

कौन है सुप्रिया तिवारी, जिसके लिए ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा इंसाफ, मंत्री से सांसद तक दिलाना चाहते न्याय


अनूपपुर (मध्य प्रदेश). सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर  #JusticeForSupriya टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। आखिर कौन है यह सुप्रिया तिवारी नाम की लड़की जिसे इंसाफ दिलाने के लिए लोगों सीएम शिवराज से लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल तक से गुहार लगा रहे हैं। जिसकी मौत को तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अभी भी उसकी मौत का रहस्य बरकारर है। इतना ही नहीं कुछ लोग तो इस मामले की सीबीआई जांच भी करवाना चाहते हैं। आइए जानते हैं पूरी क्या है काहनी...

Asianet News Hindi | Updated : May 20 2021, 06:31 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

दरअसल, मध्य प्रदेश अनूपपुर जिले के ब्यौहारी के रहने वाले रामकिशोर तिवारी की 22 की साल की बेटी थी सुप्रिया तिवारी। जो कि 2 मार्च 2021 को सुप्रिया तिवारी सोमनाथ एक्सप्रेस से अहमदाबाद से भोपाल आ ही थी। वह सेकंड एसी में सफर रही थी। इस दौरान रात 10 बजे सुप्रिया  बर्थ पर पर्स और मोबाइल छोड़कर बाथरूम गई थी। काफी देर तक वह नहीं लौटी। बता दें कि सुप्रिया भोपाल में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही थी। वह अपनी बहन के पास गुजरात के कच्छ गई हुई थी।

27
Asianet Image

काफी देर हो जाने के बाद जब सुप्रिया नहीं लौटी तो उसकी बोगी में सफर कर रहे सह यात्रियों इसकी जानकारी टीसी को दी। रेलवे पुलिस ने भी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। बता दें कि गायब होने से पहले 9.30 पर सुप्रिया ने अपने किसी रिश्तेदार से फोन पर करीब 5 से 7 मिनट बात भी की थी। इसके बाद उसने अपनी एक कॉलेज दोस्त से भी बात की। फिर वह वॉशरुम जाने के लिए निकली हुई थी।

37
Asianet Image

अगले दिन 3 मार्च को गुजरात के लिमखेड़ा तहसील के गोरिया गांव में रेलवे ओवरब्रिज के पास सुप्रिया की लाश मिली। गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क करके शव उनको सौंप दिया। रहस्यमय हालातों में मौत होने के बाद परिजन कई सवाल खड़े करते हुए पुलसि-प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

47
Asianet Image

परिजनों का सवाल है कि सेकंड एसी में गेट बंद रहता है और सिक्युरिटी टाइट होती है, अटेंडर भी होता है। ऐसे में सुप्रिया के साथ इतनी बड़ी अनहोनी कैसे हो सकती है। वह इस मामले में सही जांच की मांग कर रहे हैं। साथ उनको शक है कि सुप्रिया की ट्रेन में सफर के दौरान हत्या हुई है। हालांकि गुजरात पुलिस आत्महत्या और हत्या के एंगल पर जांच कर रही है।

57
Asianet Image

वहीं सुप्रिया की बहन ने सीएम शिवराज को एक चिट्ठी भी लिखी है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इतना ही नहीं केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुजराज सरकार को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने परिवार को न्याग दिलाने की बात कही है।
 

67
Asianet Image

सुप्रिया हत्याकांड मामले में सांसद हिमाद्री सिंह ने गृहमंत्री को पत्र लिखते हुए इसकी जांच कराए जाने की मांग की है। वहीं इस मामले में  दोषियों और रेलवे प्रबंधन की लापरवाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ दिन पहले वह सुप्रिया को न्याय दिलाने के लिए  कैंडल मार्च निकाल चुके हैं। साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
 

77
Asianet Image

बात दें कि घटना के साढ़े तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सुप्रिया के दोस्त और रिश्तेदार सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाकर इस मामले में पुलिस की नाकामी को सभी के सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं।  परिजन सुसाइड की बात को एकदम खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस इस केस को दबाने के लिए सुसाइड बता रही है।
 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories