- Home
- States
- Madhya Pradesh
- बीच चौराहे पर मॉडल करने लगी डांस, तो थम गया पूरा ट्रैफिक..यह नजारा देख सब हैरान
बीच चौराहे पर मॉडल करने लगी डांस, तो थम गया पूरा ट्रैफिक..यह नजारा देख सब हैरान
इंदौर, मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर के एक व्यस्त चौराहे पर अजीब नजारा देखने को मिला है। जहां एक मॉडल अचानक बीच सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल पर आकर नाचने लगी। रेड लाइट के सामने खड़े लोगों ने जब यह सीन देखा तो वह हैरान थे। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर यह क्या हो रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रसोमा चौराहे पर ठुमके लगाने वाली यह लड़की एक मॉडल है। जिसका नाम श्रेया कालरा है। जो ब्लैक शूट पहन और काला मास्क लगाकर नाचा। जिसका डांस करने वाला यह वीडियो फ्लैश मोब करते जमकर वायरल हो गया। लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका चौराहे पर नाचना इतना महंगा पड़ जाएगा।
बता दें कि मॉडल का डांस वीडियो जब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंचा तो उन्होंने युवती के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई जरूरी है ताकि ट्रैफिक सिग्नल पर ऐसे वीडियो बनाने के चलन को रोका जा सके। फ्लैश मॉब का भाव भले ही कुछ हो लेकिन तरीका गलत है।
जब पहले मॉडल ने चौराहे अचानक नाचने लगी तो लोगों को लगा कि यह कोई पुलिस का अभियान हैं। लेकिन जब मामले की सच्चाई पता चली तो वही यूजर उसको लेकर तरह-तरह के कमेट्स करने लगे।
बता दें कि मॉडल श्रेया कालरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उसके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह आए दिन इस तरह के डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं।