- Home
- States
- Madhya Pradesh
- यूं लगा जैसे किसी ने मिसाइल दाग दी हो, ट्रकों में हुआ जबर्दस्त ब्लास्ट और फिर अंदर से उठीं खौफनाक चीखें
यूं लगा जैसे किसी ने मिसाइल दाग दी हो, ट्रकों में हुआ जबर्दस्त ब्लास्ट और फिर अंदर से उठीं खौफनाक चीखें
सिवनी, मध्य प्रदेश. ये तस्वीरें हर ड्राइवर को खबरदार करती हैं। गाड़ी चलाते समय चौकन्ने रहें..स्पीड उतनी रखें, जिसे कंट्रोल किया जा सके। ये तस्वीरें दिखाने का मकसद सिर्फ इतना है कि इस बात को अच्छे से गांठ बांध लें-'दुर्घटना से देर भली!' यह हादसा सिवनी से करीब 35 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-7 पर गुरुवार सुबह हुआ था। एक्सीडेंट के बाद दो ट्रकों में ऐसी आग भड़की कि दोनों के ड्राइवर जिंदा जल गए। वहीं, 4 अन्य लोग झुलस गए। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में काफी समय लगा। इस दुर्घटना का अवशेष दूसरे दिन भी वहां देखे जा सकते हैं। ट्रकों की राख से काली पड़ी सड़क यहां से गुजरने वालों के रौंगटे खड़े कर देती है। दोनों ट्रक आमने-सामने से एक-दूसरे से जा भिड़े थे। इसके बाद चावल से भरा एक ट्रक कई फीट तक घिसटते चला गया। इसके साथ ही शॉर्ट सर्किट से ट्रकों के केबिन में आग भड़क उठी। हादसे के बाद दोनों ट्रकों के ड्राइवर बाहर नहीं निकल सके। वे चीखते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं कर सका। देखते ही देखते दोनों जिंदा जल गए। आगे देखिए इस हादसे की कुछ भयावह तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
ट्रकों में आग लगते ही दोनों ट्रकों में सवार 4 लोग नीचे कूद गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। वहीं, ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गए, जिससे वे अपनी जान नहीं बचा सके।
छपारा के थाना प्रभारी नीलेश परतेती के मुताबिक यह हादसा छपारा-गणेशगंज के बीच बंजारी के पास हुआ। मौसंबी से भरा ट्रक नागपुर से जबलपुर जा रहा था। वहीं, चावल से भरा ट्रक जबलपुर से नागपुर के लिए निकला था।
मरने वाले ट्रक चालकों की पहचान उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिला निवासी शिव कुमार कुर्मी (45) तथा उत्तर प्रदेश के ही सुलतानपुर जिला निवासी भोला यादव (40) के तौर पर हुई है।
हादसे में ट्रकों से कूदकर अपनी जान बचाने वाले घायलों ने बताया कि एक पल तो उन्हें लगा था कि वे भी जल जाएंगे। लेकिन हिम्मत करके नीचे कूद गए।
घायलों ने ड्राइवरों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वे कुछ नहीं कर सके। ये लोग सिर्फ चिल्लाते रह गए।
यह हादसा आपको खबरदार करता है। दुर्घटना से देर भली।