- Home
- States
- Madhya Pradesh
- इस कपल ने एक साल में की 3 बार शादी, एक दिन पहले पत्नी ने लगाया रेप का आरोप..दिलचस्प है इनकी कहानी
इस कपल ने एक साल में की 3 बार शादी, एक दिन पहले पत्नी ने लगाया रेप का आरोप..दिलचस्प है इनकी कहानी
हरदा. शादियों का सीजन शुरू हो गया है, इसी बीच मध्य प्रदेश से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक कपल ने साल में तीसरी बार शादी रचाई है। हैरानी की बात यह है कि पत्नी ने एक दिन पहले ही अपने पति के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस से लेकर जिस किसी ने यह मामला सुना वो हैरान है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला हरदा का है। जहां करीब एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हरदा खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित साहू ने रविवार को हिन्दू रीती रिवाज से अपनी पत्नी से इसी साल में तीसरी बार शादी की है। लड़की ने शनिवार को पुलिस थाने में शिकायत की थी अमित साहू ने उसके साथ रेप किया था और जब वो गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी करवाया।
शिकायत के बाद जब अमित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची तो युवक ने लड़की के साथ अपनी शादी के सारे सबूत दिखा दिए। मामले की जब जांच की गई तो पता चला कि युवती ने आपसी विवाद के चलते युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था।
पुलिस ने दोनों को थाने बुलाकार काफी देर तक समझाया और कसम दिलाई की आज के बाद यह ऐसे झूठे आरोप एक दूसरे पर नहीं लगाएंगे। जिसके बाद थाने परिसर में ही उनकी दोबारा शादी करवा दी। जांच अधिकारी सीताराम पटेल ने बताया कि दोनों को समझा कर घर भेज दिया है।
अमित ने पुलिस को बताया कि पत्नी ने गुस्से में आकर झूठी शिकायत की थी। क्योंकि वह घर की चाबी लेकर ऑफिस चला गया था। इसके बाद मैंने ऑफिस से चाबी घर भेजी लेकिन वह नहीं मिल सकी। बस इतनी से बात पर दोनों में विवाद हो गया और लड़की ने यह शिकायत कर दी। अमित ने बताया कि उन्होंने इससे पहले जो दो बार शादी की थी वह हिंदू रीति-रिवाज से नहीं हुई थी, इसलिए ये शादी जरूरी थी।
लड़की ने बताया कि 27 जुलाई 2020 को हमने स्टाम्प के जरिए पहली बार शादी की थी। इसके बाद 29 सितंबर को हरदा एसडीएम कोर्ट में लव मैरिज की। अब तीसरी बार लड़की की झूठी शिकायत के बाद पुलिस ने अपने सबूत के लिए थाना परिसर में ही एक-दूसरे को वर माला पहनाई।