- Home
- States
- Madhya Pradesh
- पुलिस से छूटकर रेप के आरोपी ने लगा दी नाले में छलांग, फिर कीचड़ में चली फिल्मी स्टाइल में फाइटिंग
पुलिस से छूटकर रेप के आरोपी ने लगा दी नाले में छलांग, फिर कीचड़ में चली फिल्मी स्टाइल में फाइटिंग
भोपाल, मध्य प्रदेश. यह चौंकाने वाली तस्वीर किसी फिल्म शूटिंग की नहीं है, जिसमें पुलिस और विलेन के बीच गंदे नाले में फाइटिंग चल रही हो। वहीं, यह तस्वीर किसी नाले में गिरे व्यक्ति के रेस्क्यू की भी नहीं है। इस तस्वीर में पुलिस ने जिस आदमी को पकड़ा हुआ है, वो रेप का आरोपी है। यह आरोपी पुलिस को धक्का देकर नाले में कूदकर फरार होना चाहता था, लेकिन पुलिसवालों ने भी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाई और बिना कोई फिक्र किए नाले में कूद गए। इस दौरान आरोपी ने मारपीट करके भागने की कोशिश की, लेकिन वो पुलिस के चंगुल से भाग नहीं सका। मामला रायसेन शहर का है। आरोपी जिला जेल में बंद है। उसे पेट दर्द की शिकायत पर इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। पढ़िए पूरी खबर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पुलिस के अनुसार रेप के आरोपी 30 वर्षीय मचल सिंह को मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पेट दर्द की शिकायत के बाद रायसेन के जिला अस्पताल लाया गया था।
आरोपी को जेलकर्मी निरंजन सिंह और प्रदीप वर्मा लेकर आए थे। उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी और थे। यहां आरोपी का चेकअप के बाद डॉक्टरों ने एक्सरे कराने की सलाह दी थी।
आरोपी को एक्सरे रूम में ले जाने के लिए पुलिसकर्मियों ने उसकी हथकड़ी खोली थीं। इसी बीच आरोपी पुलिसवालों को धक्का देकर भाग निकला। अस्पताल के पीछे नाला है। आरोपी उसमें कूद गया।
आरोपी को भागते देखकर पुलिसकर्मी भी उसके पीछे दौड़े। उन्होंने बिना कोई फिक्र किए नाले में छलांग लगा दी। पुलिस के चंगुल में आते ही आरोपी ने जोर-आजमाइश करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा।
पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने भागने के षड्यंत्र से ही पेट दर्द का बहाना बनाया होगा। क्योंकि उसकी सारी मेडिकल रिपोर्ट नार्मल आई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कस्टडी से भागने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया है।