- Home
- States
- Madhya Pradesh
- CM शिवराज ने नए अंदाज में पत्नी के साथ मनाया वैलेंटाइन-डे, सामने आईं तस्वीरें...
CM शिवराज ने नए अंदाज में पत्नी के साथ मनाया वैलेंटाइन-डे, सामने आईं तस्वीरें...
भोपाल (मध्य प्रदेष). प्यार का प्रतीक वैलेंटाइन डे जिसे हर कोई अपनी लाइफ पार्टनर के साथ मनाता है। बॉलीवुड स्टार से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री तक इसे सेलिब्रेट करते हैं। इसी दिन मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी अनोखा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने वैलेंटाइन डे की शाम पत्नी साधना सिंह को वन विहार से लेकर सैर सपाटे तक की सैर कराई। देखिए सीएम और उनकी पत्नी की कूल मूड की तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, रविवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह साथ भोपाल के सैर सपाटा पर पहुंचे हुए थे। जहां वह दोनों काफी देर तक घूमते रहे। जब लोगों ने सीएम को आम आदमी की तरह अपने बीच देखा तो लोगों में सेल्फी लेने की होड़ भी मच गई। हालांकि सीएम ने भी किसी को निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई।
मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज के दिन तो पत्नी के लिए टाइम निकाल लिया है। अपने परिवार को भी समय देना चाहिए, वह आपके लिए बहुत जरुरी है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने पत्नी के साथ गोल्फ कार्ट की सवारी भी की। बाद में उन्होंने बोटिंग भी की।
सैर सपाटा घूमने के दौरान सीएम बीच में रुक-रुककर वह अधिकारियों से बात भी कर रहे थे। वह जिस गाड़ी में घूमने के लिए निकले थे वह खुली गाड़ी थी। एक दम आम आदमी की तरह दिखे। उनके साथ कोई ज्यादा सुरक्षा बल भी साथ नहीं था।
बता दें कि अक्सर सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने अंदाज की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। चाहे फिर अधिकारियों या माफियाओं पर एक्शन लेने की बात हो या फिर कोई और। वह करवाचौथ से लेकर दीवाली की धनतेरस पर भी पत्नी के साथ आम आदमी तरह बाजार में सामने खरीदने पहुंच जाते हैं।
सीएम शिवराज इस दौरान किसी को निराश नहीं किया। उनके साथ हर किसी ने फोटो और सेल्फी खींची।