- Home
- States
- Madhya Pradesh
- ये हैं CM शिवराज: जिन्होंने खाट पर बैठ बनाई शेविंग, केले के पत्ते में खाया खाना..बंगला छोड़ यहां गुजारी रात
ये हैं CM शिवराज: जिन्होंने खाट पर बैठ बनाई शेविंग, केले के पत्ते में खाया खाना..बंगला छोड़ यहां गुजारी रात
खंडवा. मध्य प्रदेश में इन दिनों तीन विधानसभा और एक लोकसभा के उपचुनाव (madhya pradesh by election) के लिए प्रचार-प्रसार जोरों से चल रहा है। प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से लेकर कांग्रेस हर हाल में इन चुनावों को जीतना चाहती है। दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (cm shivraj singh chouhan) भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सीएम का एक अलग अंदाज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जनता को रिझाने के लिए उन्होंने शनिवार रात खंडवा जिले के एक बैंड बजाने वाले युवक के घर रात गुजारी। जहां उन्होंने रात का भोजन भी किया और सुबह खाट पर बैठकर अपनी शेविंग भी बनाई। देखिए सीएम शिवराज का नया अंदाज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बुरहानपुर में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए रैली करने पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने बहादरपुर गांव में जाकर बीजेपी के लिए वोट मांगे। इतना ही नहीं यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने बैंड मास्टर तुकाराम के घर रात गुजारी। इस दौरान सीएम ने ग्रामीणों का हाल जाना और उनसे उनकी परेशानी भी पूछीं।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बुरहानपुर में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए रैली करने पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने बहादरपुर गांव में जाकर बीजेपी के लिए वोट मांगे। इतना ही नहीं यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने बैंड मास्टर तुकाराम के घर रात गुजारी। इस दौरान सीएम ने ग्रामीणों का हाल जाना और उनसे उनकी परेशानी भी पूछीं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैंड मास्टर के घर रुकने के दौरान प्रदेश की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस के साथ-साथ बुरहानपुर और खंडवा के कुछ बीजेपी नेता भी मौजूद थे।
बता दें कि बैंड मास्टर तुकामार गवई का दो कमरों का घर है। एक कमरे में सीएम शिवराज रुके हुए थे। वहीं दूसरे कमरे में आप तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से परिवार के अन्य सदस्य दिखाई दे रहे हैं।
सीएम शिवराज से बैंड मास्टर तुकाराम ने कहा कि कोरोना काल के चलते हमारी रोजी-रोटी छिन गई है। पिछले दो साल से बड़े स्तर पर शादियां नहीं हो रहीं हैं। इसलिए हमारा बैंड बजाने का काम ठंडा पड़ा हुआ है। कई तो यह काम छोड़कर मजदूरी करने लगे हैं। सीएम ने कहा -चिंता मत करो जल्द ही बड़े लेवल पर विवाह करने की अनुमति दे दी जाएगी।