- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 'धाकड़' की शूटिंग के दौरान हंगामा, पुलिस ने भाजीं लाठी...कांग्रेस ने कहा- 48 घंटे में माफी मांगे कंगना
'धाकड़' की शूटिंग के दौरान हंगामा, पुलिस ने भाजीं लाठी...कांग्रेस ने कहा- 48 घंटे में माफी मांगे कंगना
बैतूल (मध्य प्रदेश). बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। शुक्रवार को मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कंगना की फिल्म धाकड़ की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रसियों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और वॉटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा। बताया जाता है कि हंगामे के बीच फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। प्रदेश भाजपा नेताओं ने प्रशसान से एक्ट्रेस की सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि यह विवाद एक्ट्रेस का किसान आंदोलन पर दिए विवादित बयान से जुड़ा है।
| Published : Feb 13 2021, 11:32 AM IST / Updated: Feb 13 2021, 11:59 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
इस वजह से कंगना का हो रहा विरोध
दरअसल, कुछ दिन पहले कंगना ने किसान आंदोलन पर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने आंदोलनकारी को कथित तौर पर आतंकवादी करार दे दिया था। यही ट्वीट कांग्रेस पार्टी को पंसद नहीं आया और एक्ट्रेस का विरोध करने पहुंच गए। उन्होंने फिल्म की शूटिंग रोकने की धमकी है।
कांग्रेस ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष भूषण कांति ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 48 घंटे में कंगना पर मामला दर्ज नहीं किया गया तो शनिवार को सारणी में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इतना ही नहीं, किसानों के समर्थन में सारनी में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।
'बेटी कंगना को किसी से डरने की जरूरत नहीं '
कंगना रनौत के सपोर्ट में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि कंगना को धमकाए जाने के मामले में मैंने बैतूल एसपी से चर्चा की है। मप्र में कानून का राज है। बेटी कंगना को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
शूटिंग में हुए हंगामे के बाद एक्ट्रेस ने कांग्रेस को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने जमकर निशाना साधा। लिखा, ''मुझे कोई नेतागिरी नहीं करनी है, किसी तरह की पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट नहीं है। लेकिन लगता है कि कांग्रेसी उन्हें राजनेता बनाकर छोड़ेंगे।''
कंगना का विरोध करने पहुंचे कई कंग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस की लाठी भांजने से घायल हो गए। बैतूल जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा अतुलकर को भी चोट आई है।