MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • States
  • Madhya Pradesh
  • इस अफसर से सीखिए: IPS ने घर बैठे घटाया 43 किलो वजन, इनके सीक्रेट से आप भी कर सकते हैं वेट लॉस

इस अफसर से सीखिए: IPS ने घर बैठे घटाया 43 किलो वजन, इनके सीक्रेट से आप भी कर सकते हैं वेट लॉस

छतरपुर (मध्य प्रदेश). कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह लोग ज्यादातर समय घरों में ही रहे। जिसके कारण उनकी दिनचर्या में शारीरिक गतिविधियां भी सीमित रहीं। नतीजा यह हुआ कि वजन बढ़ गया। एक बार यह वजन बढ़ जाता है तो उसको कम करना बहुत ही मुश्किल होता है। आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे जान आपको हैरानी तो होगी ही, लेकिन बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। क्योंकि एक  IPS अफसर ने घर में ही बिना किसी जिम जाए अपना 43 किलो वजन कम कर लिया। मेहनत और जुनून से दिखा दिया कि नामुमकिन तो कुछ है ही नहीं, बस शुरूआत होनी चाहिए, परिणाम अपने आप आने लगते हैं। आज उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं कैसे वह 130 किलो होने के बाद फैट से फिट हो गए...

Asianet News Hindi | Updated : Jun 06 2021, 01:46 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

दरअसल, जब जागो तभी सवेरा कहावत को सच कर दिखाने वाले यह शख्स मध्य प्रदेश के आईपीएस ऑफिसर विवेक राज सिंह कुकरेला हैं। वह फिलहाल  छतरपुर जिले में DIG के पद पर तैनात हैं। जिन्होंने महज 9 महीनों में अपनी मेहनत और मजबूत इरादों से अपना 43 किलो वजन घटाया है। पहले उनका वजन 130 किलो हुआ करता था, लेकिन अभी उनका वेट  87 किलो है। आइए जानते हैं उनकी  वेट लॉस जर्नी...
 

27
Asianet Image

आईपीएस विवेक राज ने अपनी वेट लॉस जर्नी सोशल मीडिया पर  शेयर कर बताया कि जब वह कक्षा 8वीं में थे तो उस दौरान उनका वेट 88 किलो था। जब उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी ज्वाइन की थी तो उस वक्त यह वेट बढ़कर 134 किलो हो गया था। इसके बाद ट्रेनिंग में उनका वजन 104 किलो रह गया। लेकिन शुरुआती दिनों में उनकी पोस्टिंग के बाद यह वजन फिर बढ़ गया और 130 पर आकर अटक गया।

37
Asianet Image

अफसर विवेक राज ने बताया कि वह बचपन से ही खाने के बहुत शौकीन रहे हैं, साथ ही मेरा माना है कि आपकी थाली में जो आ गया वह फिकना नहीं चाहिए। बिना दिमाग लगाए खाना और पेट भर जाए फिर भी खाते रहना, शायद इसलिए मेरा वजन बढ़ता चल गया। किसी तरह मेहनत करके मैंने 8-9 किली वजन कम किया और करीब 9 साल 130 किलो से वजन बढ़ने नहीं दिया। 

47
Asianet Image

मैंने फिर एक असाइनमेंट के दौरान धीरे-धीरे किया। इसके बाद एक  वॉकिंग करते करते मैं एक ऐप यूज़ कर रहा था- स्टेप सेट गो और वॉक करते करते धीरे-धीरे स्टेप्स बढ़ते गए और हर दिन उसको एक चैलेंज के रूप में लेता गया। देखते ही देखते 5 से 6 महीने में मेरा 28 किलो वजन कम हो गया। वजन घटने लगा तो मैंने सोच-समझकर खाना शुरू किया, जिससे वजन और कम हुआ। 

57
Asianet Image

अफसर ने बताया कि फिर facebook पर एक फिटर ग्रुप है, उससे मुझे काफी जानकारी और मदद मिली। फिर मैंने ट्रेनिंग को शामिल किया, डाइट पर ध्यान देना शुरू किया, उसके बाद मैंने हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाया। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि दोस्तों उतना ही खाओ जितना की आपको जरूरत है, लेकिन वॉक करो और टहलो जरुर, क्योंकि मेरा वजन घटने का यही एक मूल मंत्र है।
 

67
Asianet Image

बता दे कि, विकेक राज सिंह 2006 बैच के IPS अधिकारी हैं, और अभी वर्तमान में छतरपुर रेंज में DIG के रूप में कार्यरत हैं। वह इससे पहले बिहार में लखीसराय, औरंगाबाद और पटना रेलवे में SP के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कई जिलों में एसपी के रूप में भी सेवाएं दी हैं।। उन्होंने ईसी यानि इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की हुई है। 

77
Asianet Image

अफसर ने बताया कि में सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि आप लोग एक सेहतमंद जीवनशैली को अपनाएं। आपकी सही सेहत के लिए खाना सबसे बड़ा और अहम फैक्टर होता है। सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं, बल्कि पोषक तत्वों पर ध्यान दें, हमारे खाने में  प्रोटीन हम लोगों का बहुत कम होता है, प्रोटीन लेना बहुत जरूरी होता है। खास तौर से अगर आपको मसल गेन करना है तो प्रोटीन को जरूर अपने खाने में शामिल करिए। आप क्या खा रहे हैं और आपको कितनी जरूरत है, उसे देखें और अपनी सुविधा के हिसाब से कोई भी फिजिकल वर्कआउट करिए। जिससे आपकी बॉडी सेप में रहेगी।
 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories