MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • States
  • Madhya Pradesh
  • MP की बेटी का कमालः CA की परीक्षा में देश में किया टॉप, सीएम शिवराज ने भेजी बधाई

MP की बेटी का कमालः CA की परीक्षा में देश में किया टॉप, सीएम शिवराज ने भेजी बधाई

मुरैना (मध्यप्रदेश). कहते हैं कि कुछ करने की चाहत और जुनून हो तो कामयाबी मिलने में आपको ज्यादा वक्त नहीं मिलता है। बस आपका  लक्ष्य सही होना चाहिए। मध्य प्रदेश के मुरैना की भाई-बहन की एक जोड़ी ने सीए की फाइनल परीक्षा (ICAI Final Results ) में ऐसा कमाल किया है कि हर कोई उनकी सफलता की चर्चा कर रहा है। बहन नंदिनी अग्रवाल ने जहां देश भर में पहला स्थान लाकर मुरैना का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। तो वहीं भाई सचिन अग्रवाल ने भी बड़ा मुकाम हासिल करते हुए पूरे देश में 18वीं रैंक बनाई है। दोनों की इस सफलता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने उनको बधाई दी है। भाई-बहन ने बताया कैसे उन्होंने पहले ही प्रयास में हासिल की यह सफलता...

Asianet News Hindi | Updated : Sep 14 2021, 04:33 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

दरअसल, सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें नंदिनी अग्रवाल 800 में से 614 अंक हासिल करते हुए  देश में पहले स्थान पर रही हैं। वहीं सचिन अग्रवाल को 800 में से 568 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 18 हासिल की है।

27
Asianet Image

मीडिया से बात करते हुए दोनों ने बताया कि हम सीए की परीक्षा की तैयारी एक साथ बैठकर करते थे। एक टाइम फिक्स कर प्रशनपत्र को हल करते। इतना ही नहीं एक-दूसरे की कॉपी भी चेक करते थे, जिससे गलती निकाल सकें। पढ़ाई के दौरान दोनों झगड़ते भी बहुत थे। लेकिन दोनों पढ़ाई में कोई लापरवाही नहीं करते थे।

37
Asianet Image

नंदिली और सचिन ने बताया कि कोरोना कॉल की वजह से अधितक क्लासेस हम लोगों ने ऑनलाईन ली थीं। रोजोना 12 से 15 घंटे पढ़ाई करते थे। पढ़ाई के दौरान दोनों ने सोशल मीडिया और अपने स्मार्ट फोन से दूरी बना ली थी। उन्होंने बताया कि प्लानिंग के साथ मेहनत करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही उन्होंने दूसरे स्टूडेंट को सफल होने का मंत्र बताते हुए कहा कि अगर कुछ करना है तो आपको कुछ समय के लिए सोसल मीडिया और दोस्तों से दूरी बना लेना चाहिए।

47
Asianet Image

बता दें कि सीए फाइनल परीक्षा में कमाल वाली नंदिनी का परिवार एकाउंट पृष्ठिभूमि  से आते हैं। इसलिए नंदिनी का भी सपना था कि वह आगे चलकर सीए बनेगी। नंदिनी के पिता नरेशचन्द्र गुप्ता एक आयकर सलाहकार हैं तो मां  डिंपल गुप्ता भी एकाउंट ग्रेजुएट हैं। दोनों ने अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए पूरा सहयोग किया। शायद इसलिए आज उनकी बेटी ने यह सफलता हासिल की है।

57
Asianet Image

दोनों ने बताया कि हमारी किस्मत अच्छी थी जो हमें पहले ही प्रयास में यह सफलता मिल गई। नहीं तो स्टूडेंट्स को इस परीक्षा को पास करने के लिए दो-तीन प्रयास करने पड़ते हैं। वहीं नंदिनी ने कहा कि मैं बहुत ही भाग्यशाली रही हूं कि मुझे बहुत सहायक माता-पिता मिले। उन्होंने तैयारी के समय हर तरफ से मेरी मदद की।

67
Asianet Image

दोनों ने बताया कि हमारी किस्मत अच्छी थी जो हमें पहले ही प्रयास में यह सफलता मिल गई। नहीं तो स्टूडेंट्स को इस परीक्षा को पास करने के लिए दो-तीन प्रयास करने पड़ते हैं। वहीं नंदिनी ने कहा कि मैं बहुत ही भाग्यशाली रही हूं कि मुझे बहुत सहायक माता-पिता मिले। उन्होंने तैयारी के समय हर तरफ से मेरी मदद की।
 

77
Asianet Image

नंदिनी और सचिन की इस सफलता पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बधाई दी है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने ट्विटर पर बधाई दी।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories