- Home
- States
- Madhya Pradesh
- सौतन के संग मजे में थे TI साब, अचानक पहुंच गई पत्नी, फिर क्या था... लुंगी में ही थाने में छुपने लगे
सौतन के संग मजे में थे TI साब, अचानक पहुंच गई पत्नी, फिर क्या था... लुंगी में ही थाने में छुपने लगे
धार, मध्य प्रदेश. शॉक्ड करने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के धार जिले के एक दरोगाजी के कारनामे से जुड़ा है। TI साब ने एक-दो नहीं, तीन शादियां कर रखी थीं। लेकिन एक दिन तो पोल खुलनी ही थी। फिर देखिए थाना परिसर में ही गजब ड्रामा हुआ। यह मामला गंधवानी के टीआई नरेश कुमार सूर्यवंशी से जुड़ा हुआ है। वे पुराना थाना परिसर स्थित निवास में रहते हैं। मंगलवार को अचानक इंदौर में रहने वाली उनकी पत्नी अपने बेटे के संग वहां आ पहुंची। उसे किसी ने दरोगाजी की दूसरी पत्नी होने की खबर दी थी। उनकी पत्नी मंगलवार शाम करीब 5 बजे गंधवानी पहुंची। वहां दरोगाजी अपनी दूसरी पत्नी के संग मौजूद थे। यह देखकर श्रीमतीजी का पारा सातवें आसमान पर जा चढ़ा। देखते ही देखते थाना परिसर में ही हंगामा हो गया। पत्नी ने सौतन को पकड़कर सरेआम पीटना शुरू कर दिया। टीआई के बेटे ने भी उसे मारा। इस दौरान टीआई साब लुंगी पहने ही यहां से वहां भागते रहे।
- FB
- TW
- Linkdin
)