- Home
- States
- Madhya Pradesh
- सात फेरे लेने से पहले ही दुल्हन घर से भागी, प्रेमी के साथ पहुंची एसपी ऑफिस, सुनाई कुछ ऐसी लव स्टोरी
सात फेरे लेने से पहले ही दुल्हन घर से भागी, प्रेमी के साथ पहुंची एसपी ऑफिस, सुनाई कुछ ऐसी लव स्टोरी
ग्वालियर (Madhya Pradesh ) । सात फेरे लेने से ठीक पहले दुल्हन, प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसकी खबर लगते ही परिवार के लोग खोजबीन करते हुए प्रेमी के घर जा धमके। जहां पर दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ। वहीं, दुल्हन और उसका प्रेमी एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां पर दोनों ने अपनी लव स्टोरी सुनाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। फिलहाल, एसपी ने दोनों को महिला थाना भेजा और दोनों के परिजनों को सूचित कर काउंसिलिंग की बात कही है। यह घटना देहात हस्तिनापुर की है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ग्वालियर के देहात हस्तिनापुर की रहने वाली 20 साल की लड़की का बिजौली थाना क्षेत्र के राधेश्याम से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसका परिवार के लोग विरोध करते थे और उन्होंने दूसरे से शादी लड़की की तय कर दी।
बताते हैं कि शनिवार को लड़की की शादी होनी थी और घर पर मंडप लगा हुआ था। इधर प्लानिंग के मुताबिक दुल्हन सात फेरे होने से पहले ही मौका देखकर वहां से भागकर हाइवे पर पहुंची। जहां उसका प्रेमी राधेश्याम इंतजार कर रहा था।
दुल्हन के परिजनों को उनके भागने की खबर लगी तो खोजबीन करते हुए राधेश्याम के घर पहुंचे। आरोप है कि धमकी भी दिए, जिसे लेकर विवाद हो गया। इधर प्रेमी युगल सीधे एसपी ऑफिस पहुंचे और अपनी लव स्टोरी सुनाई। साथ ही सुरक्षा की मांग रखी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेमी युगल ने पुलिस के सामने कहा कि वो एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। उन्हें आठ दिन के लिए जेल भेज दें, ताकि उनकी जान बच सके। प्रेमी का आरोप है कि प्रेमिका के घरवाले उसकी और उसके घरवालों की जान के पीछे पड़े हुए हैं। अगर वो उन्हें मिल गया तो उसे मार डालेंगे, लेकिन वो प्रेमिका बिना नहीं रह सकता है।