पूर्व भोजपुरी एक्ट्रेस को शौहर ने 100 रुपए के स्टाम्प पर भेजा तलाकनामा
भोजपुरी की पूर्व एक्ट्रेस ने अपने पति पर स्टाम्प के जरिये तलाक देने का आरोप लगाया है। अलीना शेख ने 2016 में मुदस्सिर बेग से लवमैरिज की थी। मैरिज के बाद अलीना ने फिल्मों से संन्यास ले लिया था। इस कपल के 2 महीने का बच्चा है।
| Published : Jul 30 2019, 03:16 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
)
इंदौर. कभी भोजपुरी एक्ट्रेस रहीं अलीना शेख को उनके पति ने 100 रुपए के स्टाम्प पर तलाकनामा भेजा है। अलीना ने 2016 में मुदस्सिर बेग से लव मैरिज की थी। शादी के बाद अलीना ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। अलीना ने मीडिया को बताया कि 17 जुलाई को उन्हें मुदस्सिर ने तलाकनामा भेजा है। अलीना ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। हालांकि पुलिस ने अभी FIR दर्ज नहीं की है। पहले इस मामले में काउंसिलिंग की जाएगी।
23
34 वर्षीय एक्ट्रेस इंदौर के चंदन नगर में रहती हैं। अलीना ने एक तरफा तलाक को स्वीकार करने से मना कर दिया। अलीना ने कहा कि उनके एक दो महीने का बच्चा है। वो पति के साथ रहना चाहती हैं। अलीना 10 वर्षों तक फिल्म और सीरियलों में सक्रिय रही हैं।
33
अलीना ने कहा कि वे इस मामले में चंदन नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से मिलीं, लेकिन किसी ने उनकी बात पर गौर नहीं किया। उधर, इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने कहा कि यह घरेलू विवाद है। इसमें काउंसिलिंग की जरूरत है।