- Home
- States
- Madhya Pradesh
- क्रूर बाप ने ढाई साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, संदूक में बंद कर दी लाश...वजह हैरान करने वाली
क्रूर बाप ने ढाई साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, संदूक में बंद कर दी लाश...वजह हैरान करने वाली
शिवपुरी(Madhya Pradesh). मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों को कलंकित कर दिया है। यहां एक सौतेले पिता ने ढाई साल के मासूम को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। निर्दयी पिता ने हत्या के बाद बच्चे की लाश को बक्से में छिपाकर रख दिया। पिता ने घटना को महज इस लिए अंजाम दिया क्योंकि उसके दोस्तों ने उसे सौतेले बेटे से सावधान रहने और आगे चलकर उससे खतरा होने की बात कही थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सूत्रों की मानें तो लखन को शराब पीने की लत थी। दो दिन पहले शराब पीते समय उसके दोस्तों ने उससे उसकी दूसरी बीवी और उसके बेटे के बारे में बात की। उन्होंने लखन को कहा कि उसका यही सौतेला बेटा बड़ा होकर उसे मार डालेगा। ये बात लखन के दिमाग में इस तरह बैठ गई कि वह अपने ढाई साल के मासूम बेटे को मारने की योजना बनाने लगा। मंगलवार शाम उसने बिना किसी वजह के अपनी दोनों बीवियों से झगड़ने लगा। इसी बीच उसने डंडे से अपने ढाई साल के मासूम बेटे को पीटना शुरू कर दिया, जब उसकी दोनों बीवियों से उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने दोनों को मारपीट कर घर के दूसरे कमरे में बंद कर दिया।
लखन की दूसरी पत्नी रानी के मुताबिक मंगलवार की रात उसका पति अपने दो साथियों रवि और टक्के के साथ शराब पीकर घर आया था। जिसके बाद उसने ढाई वर्षीय बेटे को एकाएक पीटना शुरू कर दिया। जब इसका विरोध उसने और उसकी पहली बीवी ने किया तो दोनों को जमकर पीटा और कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसके पति लखन ने मासूम को दूसरे कमरे में जमकर पीटा जब मासूम की मौत हो गए तो उसने शव को कमरे में रखे बक्से में बंद कर दिया।
घर में पहले मारपीट, शोरगुल और फिर अगले दिन सन्नाटा देखकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लखन की दोनों बीवियों को बंद कमरे से आजाद किया। जिसके बाद छानबीन में दूसरे कमरे में रखे संदूक से ढाई वर्ष के मासूम जस्सी का शव बरामद किया। पुलिस ने लखन की बीवियों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारे बाप की तलाश में जुटी हुई है।