- Home
- States
- Madhya Pradesh
- बारिश से तबाही: फसल देखते ही सिर पीटने लगा किसान, रोते हुए बोला-कर्ज लेकर खेती की..अब कैसे पेट भरेगा
बारिश से तबाही: फसल देखते ही सिर पीटने लगा किसान, रोते हुए बोला-कर्ज लेकर खेती की..अब कैसे पेट भरेगा
भोपाल. मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से पूरा प्रदेश जलमग्न हो गया है। वहीं नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। मूसलाधार बारिश के कारण खेत में लगीं फसलें पानी में डूब गईं। खासकर सोयाबीन की फसल तो पूरी तरह बर्बाद हो गई, अगर बारिश का सिलसिला नहीं रुका तो धान भी गलने लगेगी। जिस तरह से बादल फट रहे हैं उन्होंने किसान की चिंदा बढ़ा दी है। शाजापुर जिले के किलोदा और अय्यापुर गांव से एक रुला देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो किसान जब अपने खेत में गए तो वह फसल देखकर रोने लगे, उनके सांसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तो बर्बाद फसल को देखकर खेत में अपना सिर पीटते-पीटते लेट गया और घर जाने के लिए तैयार नहीं हुआ।
- FB
- TW
- Linkdin
)
किसान रोते हुए बोले-हमारा तो सब कुछ बर्बाद हो गया, हमने कर्ज लेकर खेती की थी, लेकिन बारिश की वजह से सब खत्म हो गया। अब कैसे उधार चुकाएंगे और बच्चों को पेट पालेंगे। पता नहीं अब क्या होगा परिवार का,सबकुछ नष्ट हो गया है। दोनों किसान एक दूसरे को समझाते हुए विलप करने लगे।
सोशल मीडिया पर विलाप करते हुए इन किसानों का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां वह वीडियो में फूट-फूटकर रोते हुए कह रहे हैं कि उनका सब कुछ नष्ट हो गया।
तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह एक किसान अपनी फसल बर्बाद हो जाने के बाद खेते में ही लेट कर रोने लगा।
काफी देर समझाने के बाद वह खेत से निकल अपने घर के लिए रवाना हुए। वह बार-बार यही कहते रहे कि अब हमारे परिवार को कौन पालेगा।
बारिश के बीच शनिवार सुबह मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने अपनी विधानसभा महू क्षेत्र का दौरा कर खराब फसलों की स्थिति देखी। वह कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ गांवों में किसानों के बीच पहुंची थीं। जहां उन्होंने कहा प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है, आपको आपके नुकसान की भरपाई की जाएगी। किसानों को फसल बीमा के अलावा राहत राशि को लेकर में मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगी। वह हमारी बात जुरूर सुनेंगे क्योंकि वह किसान पुत्र हैं।