- Home
- States
- Madhya Pradesh
- इस दुल्हन का गजब जलवा: खुली जीप पर डांस करते और सीटी बजाकर निकाली अपनी बारात, स्टाइल से मचाया तहलका
इस दुल्हन का गजब जलवा: खुली जीप पर डांस करते और सीटी बजाकर निकाली अपनी बारात, स्टाइल से मचाया तहलका
भोपाल (मध्य प्रदेश). अगर मेरी बारात दूल्हे की तरह नहीं निकाली तो मैं यह शादी नहीं करूंगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दुल्हन बनी एक लड़की ने यह बात अपने पिता से कही थी। वह जिद कर बैठी थी कि जब तक आप ऐसा नहीं करोगे तो में लाल जोड़ा नहीं पहनूंगी। पिता के हां कहते ही दुल्हन ने खुली जिप्सी पर डांस करते हुए भोपाल की सड़कों पर एक दम फिल्मी अंदाज में अपनी अनोखी बारात निकाली। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। पढ़िए क्यों पिता ने नहीं चाहते थे ऐसी शादी हो..लेकिन जिद के आगे हो गए मजबूर...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, अपनी अनोखी बारात निकालने वाली इस दुल्हन का नाम भावना है, जो कि भोपाल के बैरागढ़ बस्ती में रहती है। हाल ही में उसकी शादी हुई है, जिसने अपने स्टाइल से तहलका मचा दिया। उसकी इस बारात के वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ इलाके के लोग इसके बारे में चर्चा भी कर रहे हैं।
बता दें कि दुल्हन के पिता उसकी इस तरह की बारात निकालेने के पक्ष में नहीं थे। वह मना भी कर चुके थे, क्योंकि पिता को डर था कि उनके रिश्तेदार और बिरादरी के इस बारे में क्या कहेंगे लेकिन बेटी भावना जिद कर बैठी थी कि अब शादी तभी करूंगी तब में दूल्हे जैसी बारात पूरे बैरागढ़ में निकालूंगी। आखिर में वह बेटी के जिद के आगे झुके और बेटी की बेटे की तरह धूमधाम से बारात निकाली।
पिता की हां होते ही बेटी भावना ने किराए से एक जिप्सी बुलवाई और उसे दूल्हे की कार की तरह फूलों से सजाया गया। आगे डीजे और कार के पीछे बैंड-बाजे बजने लगा। कुछ देर बाद दुल्हन लाल जोड़ा पहनकर इस खुली जिप्सी पर सवार हो गई। इसके बाद पूरे बैरागढ़ मार्केट में हिंदी फिल्मी गीतों पर डांस करते हुए अपनी बारात निकाली गई।
भावना ने कहा-मैंने अपने पिता से कहा था कि अगर मेरी बारात लड़कों की तरह नहीं निकाली गई तो मैं शादी नहीं करूंगी, इसलिए वह मान गए और मुझे नहीं लगता कि किसी लड़की ने भोपाल में इस तरह से शादी की है।