- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- 66 की उम्र में भी काले-घने हैं रेखा के बाल, Hair Color नहीं, ये घरेलू नुस्खा है रेशमी जुल्फों का राज
66 की उम्र में भी काले-घने हैं रेखा के बाल, Hair Color नहीं, ये घरेलू नुस्खा है रेशमी जुल्फों का राज
लाइफस्टाइल डेस्क: इंडियन एक्ट्रेस रेखा की बात निकले और उनकी खूबसूरती की चर्चा ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है? ये एक्ट्रेस अब 66 साल की हो चुकी है। बावजूद इसके उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। इतनी ऐज के बावजूद वो खूबसूरती में आज की हीरोइनों को भी मात देती हैं। 66 की उम्र में जहां महिलाओं के ही नहीं, पुरुषों के बाल भी सफ़ेद हो जाते हैं, उस स्टेज में रेखा बिना हेयर डाई के अपने बाल काले रखती हैं। इसका राज अब सामने आ गया है। आइये आपको बताते हैं उनके काले घने बालों का राज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती का हर कोई कायल है। 66 की उम्र में ये एक्ट्रेस किसी न्यूकमर एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। उनके चेहरे पर झुर्रियां नहीं, नूर नजर आता है। साथ ही अब उनके बालों को लेकर खबर आई है कि वो अपने बाल डाई नहीं करती।
अगर रेखा कलर का इस्तेमाल नहीं करती, तो आखिर 66 की उम्र में भी उनके बाल काले कैसे हैं?असल में रेखा एक घरेलू नुस्खा अपनाती हैं, जिसकी वजह से अभी तक उनके सिर के बाल काले ही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रेखा के काले और घने बालों का राज है दाल। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा अपने बालों पर चना दाल का पेस्ट हर दिन लगाती हैं।
चने की दाल का ये पेस्ट रेखा के बालों में नई जान डालने के अलावा उन्हें खराब होने से बचाता है। साथ ही इसकी वजह से रेखा के बाल काले रहते हैं।
हमारे बालों की ग्रोथ के लिए प्रोटीन काफी जरुरी है। और हम सभी जानते हैं कि दाल प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स है। चने के दाल में अच्छा खासा प्रोटीन होता है।
रेखा चने की दाल का पेस्ट बालों में लगाती हैं। इससे बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है साथ ही बाल मजबूत भी होते हैं। चूँकि चने की दाल में आयरन काफी होता है इस वजह से इसका पेस्ट बालों का कालापन बनाए रखता है।
इस पेस्ट को बनाने के लिए रात में ही आधा कटोरी दाल पानी में भिगो दीजिये। सुबह इस दाल से पानी अलग कर लीजिये। इसमें अब दूध मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लीजिये।
इस पेस्ट को अब बालों में लगाकर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इस पेस्ट को शैंपू से धोकर साफ़ कर लें। इस घरेलू नुस्खे से ही रेखा के बाल नेचुरल तरीके से काले बने हुए हैं।