- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Grocery Shopping: इन 7 आसान टिप्स से अपने किराने की खरीदारी के दौरान बचाएं पैसे
Grocery Shopping: इन 7 आसान टिप्स से अपने किराने की खरीदारी के दौरान बचाएं पैसे
लाइफस्टाइल डेस्क : महीने की 1 तारीख या सैलरी आते से ही हम घर की शॉपिंग करने का प्लान करने लगते हैं। जिसमें राशन खरीदना (grocery shopping) सबसे अहम होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हम किराने का सामान खरीदने जाते हैं तो हम बजट से बाहर चले जाते है और हजारों रुपए खर्च करके आते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 7 मनी सेविंग टिप्स (Money saving tips) जिसके जरिए आप किराने की खरीदारी के दौरान अपने पैसों को बचा सकते हैं और एक्स्ट्रा खर्चे से बच सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कूपन इस्तेमाल करें
आमतौर पर देखा जाता है कि कई बार हमें कुछ ऐसे कूपंस मिलते हैं जो आगे की शॉपिंग के लिए हमें फायदा देते हैं। ऐसे में अगर आप ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए जाएं तो उससे पहले अपने पुराने कूपंस को जरूर चेक कर लें। यह कूपन आपको अच्छे डिस्काउंट दिला सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर रहे हैं तो वहां भी कई सारे कूपन आपको मिलते है। वहीं, यूपीआई के जरिए पेमेंट करते दौरान भी आपको कई तरह के कूपन मिल जाते हैं।
लिस्ट बनाएं
किराने की खरीदारी से पहले आप हमेशा एक लिस्ट बनाएं कि आपको किस चीज की जरूरत है और कितनी जरूरत है, क्योंकि जब आप सुपर मार्केट में सामान लेने जाते हैं तो आप जल्दी-जल्दी में कई बार ऐसे सामान ले आते हैं जो आपके पास पहले से ही रखे रहते हैं या फिर ज्यादा सामान देखकर आप सोचते हैं कि यह भी ले ले और वह भी ले लें। ऐसे में आप एक लिस्ट बनाकर जाएं और उसी लिस्ट के हिसाब से अपने महीने के राशन खरीदे।
हफ्ते भर की मील प्लान करें
यह प्लान बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यकीन मानिए कि यह आपके महीने के राशन के खर्च को बहुत कम कर सकता है। आप हर हफ्ते की मील प्लान करें। इससे आपका खाना वेस्ट नहीं होगा और आप पैसे भी बचा पाएंगे। सिर्फ राशन ही नहीं बल्कि अंडे, दूध, ब्रेड, आटा, नॉनवेज, फ्रूट्स, सब्जी इन सभी के लिए हफ्तेभर का प्लान बनाएं।
जेनेरिक ब्रांड ढूंढें
जेनेरिक ब्रांड की चीजें हमेशा ब्रांडेड चीजों के तुलना में सस्ती होती हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम बड़े नाम के चलते महंगा सामान खरीद लेते हैं जबकि जेनेरिक ब्रांड में वह चीज हमें कम दाम में मिल जाती है। ऐसे में हमेशा 2 चीजों को कंपेयर करके ही राशन खरीदें।
Buy 1 Get 1 के लालच में ना आए
कई ब्रांड प्रोडक्ट को बेचने के लिए बाय वन गेट वन या 60% 70% से ज्यादा का डिस्काउंट लगा देते हैं। जिसके चलते हम कई बार एक्स्ट्रा शॉपिंग कर लेते हैं। ऐसे में आप इन लुभावने ऑफर के चक्कर में नहीं आए आप उतना ही सामान खरीदें जितने की आपको जरूरत है।
एक्स्ट्रा सामान ना खरीदें
अक्सर हम एक्स्ट्रा सामान तक खरीद लेते हैं। जब हमारे पास एक लिस्ट या प्लान नहीं होता तो हम ऐसे सामान खरीद लेते हैं जिनकी जरूरत भी हमें नहीं होती और घर में पड़े पड़े वह एक्सपायर हो जाते हैं।
एक्सपायरी डेट चेक करें
घर में पड़े सामान या मार्केट से सामान खरीदने से पहले सामान की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें, क्योंकि हो सकता है कि आपके पास जो घर में सामान पड़ा हो वह एक्सपायर होने वाला हो और आप वह सेम सामान फिर से खरीद ले आए। ऐसे में बेस्ट बिफोर या यूज बाय जरूर चेक करें और उस हिसाब से आप आगे की शॉपिंग प्लान करें।