- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- New Year की पार्टी के लिए दीपिका पादुकोण समेत इन हसीनाओं की ड्रेसेस में ढा देंगी कयामत, देखें 7 PHOTOS
New Year की पार्टी के लिए दीपिका पादुकोण समेत इन हसीनाओं की ड्रेसेस में ढा देंगी कयामत, देखें 7 PHOTOS
लाइफस्टाइल डेस्क. पुराने साल को हम अलविदा कहने वाले हैं। चंद दिन साल 2022 (Year 2022) के बचे हैं। इन चंद दिनों में हम नए साल के जश्न (New Year 2023) की तैयारी में लगने वाले हैं। पार्टी के लिए क्या पहने...कैसा मेकअप करें हर लड़की इसी चिंता में डूबी होती हैं। महफिल में सबसे अलग दिखने की चाहत में वो कई दिन पहले से ही आउटफिट से लेकर मेकअप तक की प्लानिंग करने लगती हैं। ऐसे में हम आपकी मुश्किल को थोड़ा आसान बनाने की कोशिश करते हैं। बॉलीवुड की डीवा की कुछ आउटफिट और मेकअप लुक आपको दिखाने जा रहे हैं जिससे आप आइडिया लेकर कयामत बन सकती हैं। तो आइए नीचे दिखाते हैं दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) समेत इन 7 बॉलीवुड हसीनाओं की पार्टी ड्रेसेस.....
- FB
- TW
- Linkdin
)
कैटरीना कैफ (Katrina kaif) बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश डीवा में मानी जाती हैं। इंडियन हो या फिर वेस्टर्न हर लुक में वो गजब की खूबसूरत लगती हैं। यहां पर उनके दो लुक को सामने लेकर आए हैं। पहले में वो सेक्विन लॉन्ग स्लीट गाउन पहनी हैं। खुले हेयर को वो फ्लॉन्ट की हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो फ्लोर प्रिंट फुल स्लीव फ्रॉक पहनी हैं। दोनों ही लुक के साथ अदाकारा ने मिनिमल मेकअप कर रखा है। सिंपल सी एयरिंग डाल रखी है। आप चाहें तो इसके साथ स्टाइलिश एयरिंग पहन सकती हैं। कैट की दोनों ही लुक नए साल की पार्टी के लिए परफेक्ट हैं।
आलिया भट्ट बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा हैं। वो कुछ भी पहन लें ऐसा लगता है कि वो ड्रेस उनके ही लिए बनी हैं। यहां पर हम दो पार्टी आउटफिट की तस्वीर लेकर आए हैं। एक में वो पिंक कलर की फुल स्लीव ड्रेस पहन रखी हैं। वहीं, दूसरे में वो ब्लैक ग्लिटर सेक्विन हाफ लेग गाउन पहन रखी हैं। इसके ऊपर से वो ब्लैक ब्लेजर डाल रखा है। स्मोकी आइज को वो फ्लॉन्ट कर रही हैं। आलिया के आउटफिट से भी आप कुछ आइडिया ले सकती हैं। ऑनलाइन इस तरह के ड्रेसेस की शॉपिंग कर सकती हैं।
अनन्या पांडे उभरती एक्ट्रेस हैं। परफेक्ट फिगर के साथ वो ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट में ही नजर आती हैं। पार्टी में अगर आप सेक्सी गर्ल पहनकर पहुंचना चाहती हैं तो इनकी तरह बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस चुन सकती हैं। हॉल्टर नेकलाइन की इस आउटफिट में ब्लैक जिपर दिया गया था। दूसरे आउटफिट की बात करें तो व्हाइट ऑफ सोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस भी चुन सकती हैं।
करीना कपूर का फैशन सेंस सबसे हटकर है। बोल्ड और सिंपल आउटफिट की शौकिन महिलाएं अदाकारा के इस दो लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक में उन्होंने रेड कलर की काफी बोल्ड ड्रेस पहन रखी है, तो दूसरे में उन्होंने ब्लू गाउन पहन रखा है। दोनों ही में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
दीपिका पादुकोण के स्टाइल के बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम हैं। फैशन डीवा के भी यहां हम दो लुक लेकर आए हैं। पहले में उन्होंने ब्लैक हाई स्लीट गाउन पहन रखा है। इसके साथ ही उन्होंने डायमंड की एयरिंग और नेकलेस डाल रखा है। बालों को बन किए हुए हैं। वहीं, दूसरे में वो ब्लू सार्टन शर्ट के साथ ग्रीन ग्लिटर स्कर्ट पहन रखा है। इन दोनों आउटफिट से भी आप कुछ आइडिया ले सकती हैं।
सारा अली खान और जाह्नवी बॉलीवुड में स्थापित हो चुकी हैं। इनके फैंशन सेंस न्यू जेनरेशन को एन्सपायर इंस्पायर करती हैं। सारा अली खान ने एक में गोल्ड ग्लिटर हाफ लेग ड्रेस पहना है। अगर आप पार्टी में बोल्ड और डिफरेंट लुक में जाना चाहती हैं तो ये लुक परफेक्ट होगा। दूसरी तस्वीर में सारा और जाह्नवी एक साथ हैं। अगर नए साल के जश्न में खूब डांस और मस्ती करनी है तो फिर सारा का यह लुक ट्राई कर सकती हैं। वहीं, अगर पार्टनर के साथ एक जगह बैठकर शांति से डिनर करना चाहती हैं तो जाह्नवी का लुक ट्राई कर सकती हैं।
रकुल प्रीत सिंह के इन दो ड्रेस को भी देखकर आप कुछ आइडिया ले सकती हैं। महिलाएं ज्यादातर रेड और ब्लैक ही पार्टी के लिए चुनती हैं। अदाकारा की धोती स्टाइल ऑफ सोल्डर जंपशूट, और रेड हाईस्लीट ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट होगा। दोनों ही लुक में जब आप पार्टी में पहुंचेंगी सबकी निगाहें आप पर टिक जाएंगी।