- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- कचरे से बनी ड्रेन पहनकर यहां की हसीना ने मिस यूनिवर्स 2023 में ढाया कहर, देखें 6 PHOTOS
कचरे से बनी ड्रेन पहनकर यहां की हसीना ने मिस यूनिवर्स 2023 में ढाया कहर, देखें 6 PHOTOS
लाइफस्टाइल डेस्क. अमेरिका के लुइसियाना में 71वीं मिस यूनिवर्स (miss universe 2023) प्रतियोगिता पूरे शबाब पर हैं। दुनिया भर की हसीनाएं इस इवेंट में अपनी सुंदरता से लोगों का मन मोह रही हैं। भारत की तरफ से कर्नाटक की रहने वाली दिविता राय ने रैंप वॉक करके सबके दिल को जीत लिया। वहीं मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2022 एना सुएंगम-इयाम (anna sueangam-iam) ने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी ड्रेस से सारी स्पॉटलाइट अपने नाम कर ली। आइए नीचे बताते हैं एना सुएंगम -इयाम के उस ड्रेस के बारे में जो काफी वायरल हो रहा है...
- FB
- TW
- Linkdin
)
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जहां खूबसूरत बालाएं अलग-अलग फैब्रिक की मनमोहक ड्रेस पहनकर पहुंचती हैं। वहीं, एना सुएंगम-इयाम का ड्रेस बिना किसी फैब्रिक के बना हुआ था। उनकी आउटफिट को देखकर हर कोई हैरान रह गया था।
उनके गाउन ने मिस यूनिवर्स के पूरे माहौल में स्पाइस-अप टच जोड़ दिया था। सिर से लेकर पैर तक उनका लुक नो डाउट काफी क्लासी था। लेकिन लाइमलाइट में उनका गाउन रहा।
चलिए कंफ्यूजन दूर करते हैं..थाइलैंड की हसीना ने जो सेक्सी-स्टाइलिश गाउन पहना था वो कचरे से बना हुआ था। तस्वीरें देखकर यकीन नहीं हो रहा है ना। एना सुएंगम-इयाम की चमचमाती आउटफिट सोने चांदी नेस नहीं बल्कि कोल ड्रिंक कैन वाले ढक्कन से बनाए गए थे। कोल्ड ड्रिंक के ढक्कर को ओपन करने वाले हुक से तैयार किया गया था यह क्लासिक मास्टरपीस।
एना के खूबसूरत बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए इस ड्रेस को डिजाइन किया गया था। स्ट्रेच एंड शेप रिटेन्शन वाली फ्लोरलेंग्थ ड्रेस को पहनकर जब वो रैंप वॉक कर रही थी तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि यह कचरे से पहनी ड्रेस हैं। ड्रेस सोने चांदी की तरह चमचमा रही थी।
ड्रेस में फ्रंट पर हाइ स्लिट दी गई थी। जबकि प्लंजिंग नेकलाइन बनी थी। बैक पोर्शन को बैकलेस लुक दिया गया था। इसमें कुछ स्वारोव्स्की डायमंड्स लगाए गए थे जिसकी वजह से आउटफिट को लग्जुरियस लुक मिल रहा था।
मिस यूनिवर्स थाइलैंड के इंस्टाग्राम पेज पर उनके गाउन की डीटेल शेयर की गई है। इस आउटफिट को 'हिडन प्रेशियस डायमंड ड्रेस'नाम दिया गया है। जिसे फैशन डिजाइनर लाइन मनिरात ने डिजाइन किया है। जबिक आरिफ जेहवांग ने इस ऑउटफिट को फाइनल टच दिया था। सोशल मीडिया पर लोग उनकी ड्रेस की खूब तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
और पढ़ें:
कौन है नीता अंबानी की छोटी बहन Mamta Dalal, खूबसूरती में देती है बड़ी बहन को कड़ी टक्कर
Miss universe 2023: असल जिंदगी में इतनी स्टाइलिश है भारत का प्रतिनिधित्व कर रही दिविता राय