- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- चेहरा बर्बाद कर सकती हैं हेल्दी होने वाली यह 8 चीजें, भूलकर भी स्किन पर डायरेक्ट ना करें अप्लाई
चेहरा बर्बाद कर सकती हैं हेल्दी होने वाली यह 8 चीजें, भूलकर भी स्किन पर डायरेक्ट ना करें अप्लाई
लाइफस्टाइल डेस्क : अच्छी त्वचा (Healthy Skin) पाना हर इंसान का सपना होता है। इसके लिए लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट अपनाने के साथ ही घरेलू नुस्खे (DIY) भी आजमाते रहते हैं। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे ऐसे भी होते हैं, जो आपकी स्किन को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। जी हां, चेहरे पर कुछ इनग्रेडिएंट्स जैसे नींबू या खाने का सोडा बहुत नुकसान करते हैं। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं 8 ऐसी चीजें जो आपको चेहरे पर कभी भी डायरेक्टली अप्लाई नहीं करना चाहिए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
नींबू
नींबू को कभी भी डायरेक्ट अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इसमें एसिड की मात्रा ज्यादा होती है और इससे जलन हो सकती है। सेंसिटिव स्किन वालों को तो नींबू का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
सरसों का तेल
सर्दियों में अक्सर लोग सरसों के तेल की मालिश करते हैं। लेकिन सरसों का तेल हार्ड होता है और अगर आप इसे चेहरे पर लगाते हैं तो आपका चेहरा धीरे-धीरे काला होने लगता है।
बेकिंग सोडा
चेहरे को डीप क्लीन करने और पिंपल्स को हटाने के लिए अक्सर लोग बेकिंग सोडा को चेहरे पर लगाते हैं। लेकिन इसे कभी भी डायरेक्ट अपने चेहरे पर अप्लाई नहीं करना चाहिए। इससे एक्ने और पिंपल की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है।
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट ब्लैकहेड्स और पिंपल्स हटाने लिए एक आसान DIY है। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि अपने चेहरे पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से जलन और यहां तक कि संक्रमण भी हो सकता है। यदि आपने पहले अपने मुंहासों पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया है, तो आपने देखा होगा कि उपयोग के बाद वे लाल हो जाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि टूथपेस्ट में ऐसे तत्व होते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
वैक्स
चेहरे की त्वचा शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में बहुत नरम और नाजुक होती है। शरीर के बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग एक बढ़िया विकल्प हो सकता है, चेहरे के बालों के लिए ऐसा नहीं है। फेस वैक्स करवाने से आपकी स्किन पर लाल चकत्ते और कुछ मामलों में निशान भी पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पीरियड्स के दौरान भूलकर भी ना खाएं ये 7 फूड आइटम, हो सकती है एलर्जी और बढ़ सकता है पेट का दर्द
Kitchen Waste Composting: किचन के कचड़े से इस तरह बनाएं पेड़-पौधों के लिए खाद, खिल उठेगा पूरा गार्डन
नमक और चीनी
अक्सर लोग होममेड स्क्रब बनाने के लिए नमक और चीनी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन नमक या चीनी का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की स्किन और ज्यादा ड्राई और डल हो सकती है और इससे इन्फेक्शन भी हो सकता है। यदि नमक और चीनी का धीरे-धीरे उपयोग नहीं किया जाता है, तो इससे आपकी त्वचा को खरोंच से चोट पहुंचा सकती है।
लहसुन
कई लोग पिंपल को दबाने के लिए डायरेक्ट अपने चेहरे पर लहसुन लगा लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि लहसुन में एसिड की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर रैशेज और जलन हो सकती है।
गर्म पानी
जैसे बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वैसे ही यह आपके चेहरे के लिए भी नुकसानदायक है। गर्म पानी का सीधे चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में नमी कम हो जाएगी, जिससे वह रूखी और बेजान हो जाएगी। इससे जलन भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: सुबह-दोपहर-शाम किस समय कॉफी पीना होता है सही, इस तरह पीएंगे तो मिलेंगे फायदे